Basti News : बस्ती में दीपोत्सव का होगा आयोजन, जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पोस्टर किया लांच
Basti: बस्ती जिले में स्वनिधि दीपोत्सव आगामी 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक एपीएन डिग्री कालेज में आयोजित किया जायेगा।
Basti: यूपी के बस्ती जिले में स्वनिधि दीपोत्सव आगामी 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक एपीएन डिग्री कालेज में आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दिवाली मेला का पोस्टर लांच किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि, बस्ती जनपद का पौराणिक महत्व है, इसका गौरवशाली इतिहास रहा है। साहित्य और कला के क्षेत्र में यह अनेको उपलब्धियों को समेटे हुए है। इस अवसर पर उन्होने जनपदवासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लेकर आयोजन को सफल बनायें।
प्रतियोगिताओं का आयोजन
इस दीपोत्सव में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एमएसएमई, एक जनपद एक उत्पाद, डूडा तथा एनआरएलएम का स्वयं सहायता समूह, खादी ग्रामोद्योग, मिशन शक्ति आजादी का अमृत महोत्सव, चौरी-चौरा शताब्दी समारोह, शताब्दी समारोह एवं अन्य सरकारी समारोह के अन्तर्गत प्रदर्शनी आयोजित की जायेंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत लोकगायन, लोकनृत्य, रामायणवैले, समूह नृत्य, समूह गायन, एकल नृत्य एंव एकल गायन, फैशन शो, मिसेज एंव मिस्टर बस्ती, बच्चों का फैन्सी डिजाइनर कम्पटीशन, कवि सम्मेलन, मयूर नृत्य, फूलों की होली एवं रासलिला, फरूआ नृत्य, डाडिया नृत्य, एकदीप शहीदों के नाम, चित्रकला, रंगोली, वाद-विवाद, निबन्ध, स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेंगा।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीयन प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बीएसए, डीआईओएस से सम्पर्क करके करा सकते है। वे अपना पंजीयन मोबाइल नम्बर-7347755289 एंव ईमेल आईडी-neelamsinghggic@gmail.com पर कर सकते है।
उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में आओ फिर से दिया जलायें, दुर्गा स्तुति, रामायण वैले आयोजित होंगा। 29 अक्टूबर को गणेश वंदना, ग्रुप डांस एंव ग्रुप गायन के कार्यक्रम होंगे। 30 अक्टूबर को फैशन शो, मिस बस्ती (ब्राइडल), मिस्ट बस्ती खादी तथा मिस बस्ती खादी कार्यक्रम होंगा।
31 अक्टूबर को फैंसी ड्रेस कम्पटीशन, सोलो सिंगिंग तथा सोलों डांस कम्पटीशन, 01 नवम्बर को कवि सम्मेलन ग्रुप सिंगिंग तथा डांस कम्पटीशन, 02 नवम्बर को मयूर नृत्य, फूलों की होली डिवेट तथा 03 नवम्बर को कल्चरल नाइट प्रोग्राम आयोजित होगा। उन्होने बताया कि ये सभी कार्यक्रम सायं 07.00 बजे से 10.00 बजे तक किया सम्पन्न होंगे।
दीपोत्सव में यादों को सहेजने का प्रयास
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मखौड़ाघाम में महाराजा दशरथ द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ कराया गया था। जनपद में त्रेतायुग एंव द्वापरयुग से जुड़े भोलेनाथ भगवान के मन्दिर स्थित है। स्वतंत्रता संग्राम में 300 शहीदों को अंग्रेजों द्वारा फॉसी दिये जाने का स्थान छावनी स्थित है।
इसके अलावा अमोढ़ा, नगर बाजार, पैड़ा जैसे शहीद स्थल भी स्थापित है। इसके अलावा महान साहित्यकार आचार्य रामचन्द्र शुक्ल तथा सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, का जन्म स्थान भी यहॉ पर है। दीपोत्सव में इन सभी की यादों को सहेजने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी, बीएसए जगदीश शुक्ला, जीजीआईसी प्रिंसिपल नीलम सिंह, डीएसओ सत्यवीर सिंह, ईडीएम सौरभ द्विवेदी, संचित मोहन तिवारी, अशोक मिश्र उपस्थित रहे।