Block Pramukh Election 2021: पिता की शव यात्रा से BDC सदस्य का अपहरण, बीजेपी समर्थकों पर आरोप

Block Pramukh Election 2021: पंचायत चुनाव में जबरन वोट डलवाने के लिए बीडीसी मेंबर अजय को उसके पिता की शवयात्रा से किडनैप कर लिया गया है।

Report :  Amit Pandey
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-09 20:32 IST

बीडीसी मेंबर के परिजन (फोटो: सोशल मीडिया)

Block Pramukh Election 2021: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Elections) के चुनावों को लेकर हंगामा मचा हुआ। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रदेश के कई जिलों में जमकर बवाल हुआ। झांसी, सीतापुर, बुलंदशहर, सोनभद्र, अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में नामांकन के दौरान हाथापाई और फायरिंग तक हुई है।

अभी भी कई जिलों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जो आपको झकझोर कर रख देंगी। इन्हीं जिलों में से संतकबीर नगर से भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जहां पर पंचायत चुनाव में जबरन वोट डलवाने के लिए बीडीसी मेंबर अजय को उसके पिता की शवयात्रा से किडनैप कर लिया गया है। अब पुलिस तलाश कर रही है।



संतकबीर नगर में बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के समर्थकों ने सत्ता की हनक पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय कुमार को उस वक्त किडनैप कर लिया जब वो अपने पिता का दाह संस्कार कराने नदी के घाट पर जा रहा था। पूरा मामला महुली थाना क्षेत्र के ठाठर गांव का है।

पिता का दाह संस्कार करने जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय कुमार के दिन दहाड़े हुए अपहरण की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले पर परिजनों का कहना है कि नाथनगर ब्लॉक प्रमुख पद के बीजेपी प्रत्याशी रामवृक्ष और उनके लोगों ने अपहरण किया है। पूरे मामले पर सीओ सर्किल ने कार्यवाही की बात करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की बात कही है।



Tags:    

Similar News