Block Pramukh Election: बस्ती में नामांकन के दौरान हिंसा, बीजेपी के 12 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

Block Pramukh Election 2021: बस्ती जिले में भारतीय जनता पार्टी के 14 में से 12 प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल करते हुए राजनीतिक धमाका किया है।

Report :  Amril Lal
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-09 01:23 IST

भाजपा ने 62 उम्मीदवारों का किया ऐलान (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

Block Pramukh Election 2021: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने ब्लाक प्रमुख के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित कराने की कोशिश में जुटी हुई है और अधिकांश जिलों में इसमें सफल भी रही है। कुछ जगहों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन जरूर दाखिल किया है, लेकिन कई जिले ऐसे हैं, जहां पर अधिकतर क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

इन जिलों में एक ऐसा ही जिला बस्ती है, जहां पर 14 ब्लॉक में बीजेपी 12 ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के 12 प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल करते हुए सियासी धमाका किया है।
नामांकन के दौरान बस्ती जिले में भी हंगाामा हुआ है। दुबौलिया ब्लाक में नामांकन को लेकर सपा और बीजेपी कार्यकर्ता आमने सामने आ गए और कई राउंड गोली चली, गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ हुई। इस के आलावा कई अन्य गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई।
गौर ब्लाक पर बीजेपी के जटाशंकर शुक्ला के समर्थकों ने जनकर उत्पात मचाया। जटाशंकर के सामने 40 साल से प्रमुख की कुर्सी पर काबिज महेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, पूर्व प्रमुख महेश सिंह की तरफ ब्लाक में पर्चा दाखिल किया गया उसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया।
बनकटी ब्लाक में भी ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर जमकर बवाल हुआ। बीजेपी ने मेवाती देवी को अपना प्रत्याशी बनाया। मेवाती देवी को बीजेपी नेता रघुनाथ सिंह चुनाव लड़ा रहे थे, वहीं बीजेपी के बागी नेता रमेश बहादुर सिंह ने भी टिकट न मिलने पर निर्दलीय अपना कैंडिडेट खड़ा कर दिया, जिसको लेकर दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। ब्लाक प्रमुख के चुनाव के नामांकन में जिला प्रशासन मूक दर्शक बनाया रहा।


Tags:    

Similar News