Chandauli News: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हास्पिटल का किया निरीक्षण, कार्यवाई से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप
Chandauli News: अपने न्याय प्रियता व अनूठे कार्य से पहचान बनाने वाले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा जहां जाते हैं अपनी छाप छोड़ जाते हैं।
Chandauli News: अपने न्याय प्रियता व अनूठे कार्य से पहचान बनाने वाले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा जहां जाते हैं अपनी छाप छोड़ जाते हैं। चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील में रहकर लंबे समय से परेशान पीड़ित गरीबों को न्याय दिलाकर अपनी जगह बना लिया था । लेकिन भाजपा नेताओं के दबाव में उनका स्थानांतरण चकिया तहसील में कर दिया गया।
वहां भी जाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट 'न्याय आपके द्वार' के तहत जहां अवैध कब्जेदारों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं, वहीं गुरुवार को सुबह लगभग 9:30 से 10:30 के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महिला अस्पताल चकिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में साफ सफाई बेहद ही खराब पाई गई। बिल्डिंग का रख रखाव बेहद ही शिथिल पाया गया। बायोमेडिकल कचरे के डिस्पोजल हेतु समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई। वैक्सीनेशन सुचारु रुप से होता पाया गया।
कई स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित रहे
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान कई स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित रहे। जिसमें डॉ. नेहा सिंह के नहीं आने के बावजूद भी फर्जी तरीके से सिग्नेचर कर दिया गया था। उपस्थित नहीं रहने वालों में डॉ अंशुल सिंह, विजय कुमार मौर्य, डॉ चंदा पटेल और गायत्री पांडे के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
वैक्सीनेशन का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है
इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि 'स्वास्थ्य व्यवस्था मुख्यमंत्री जी के वरीयता क्रम में है और उसमें शिथिलता पाए जाने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।' चकिया के पीएचसी महिला चिकित्सालय में घोर अनियमितता पाई गई है और मेडिकल स्टाफ भी अनुपस्थित पाए गए हैं जबकि वैक्सीनेशन का कार्य नियमित किया जा रहा था। जवाइन्ट मजिस्ट्रेट के बाद चिकित्सा कर्मियों में हड़कंप मच गया है।