Chandauli News: लाठी-डंडे से पीट पीटकर युवक की हत्या, दोनों तरफ से पत्थरबाजी, कई थानों की पुलिस मौके पर

Chandauli News: सिकटिया और तारनपुर दुसधान बस्ती के लोग एक मामले को लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। दोनों तरफ से आज जमकर पत्थरबाजी हुई।

Report :  Ashvini Mishra
Newstrack :  Ragini Sinha
Update:2021-11-13 11:14 IST

Chandauli News : लाठी-डंडे से पीट पीटकर युवक की हत्या 

Chandauli News : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया और तारनपुर दुसधान बस्ती के लोग एक मामले को लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। दोनों तरफ से आज जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान शनिवार की सुबह सिकटिया चौराहे पर तारनपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Yuvak ki pit pitkar hatya) भी कर दी गई है, जबकि वहां पर मौजूद एक व्यक्ति किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा है। कहा जा रहा है कि इसके बाद बवाल और बढ़ गया है। फिलहाल दुसधान बस्ती (dusdhan basti) के लोग मृतक की लाश को सड़क पर रखकर जाम किया हुआ है और मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। 


दो लोगों के बीच हुआ विवाद 

चंदौली जिले के जिला और पुलिस प्रशासन (Chandauli police) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 थानों की फोर्स मौके पर बुला ली है और ग्रामीण भी मौके पर भारी संख्या में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सिकटिया चौराहे पर बबलू पासवान (Bablu Paswan) अपनी चाय पान की दुकान और कमला यादव अपने मिठाई की गुमटी लगाकर रोजी रोजगार चलाते थे। बबलू और कमला के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ है। उसी से यह मामला बढ़ने लगा है। 

दोनों गुटों में लड़ाई

आरोप लगाया जा रहा है कि कमला यादव और उनके परिवार के कुछ लोगों ने बुधवार की रात में बबलू पासवान ( Bablu Paswan) की गुमटी में आग लगा दी थी। इसके बाद गुरुवार को दोनों पक्ष अलीनगर थाने भी पहुंचे थे, लेकिन अलीनगर पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती और बिना ठोस कार्यवाही के मामले को रफा-दफा कर दिया। इसके बाद लोगों का आक्रोश ठंडा नहीं हुआ और शुक्रवार की रात कमला यादव की गुमटी में भी आग लगा दी गई। इसके बाद जैसे ही शनिवार की सुबह हुई तो तारनपुर दुसधान बस्ती के दो युवक जैसे ही सिकटिया चौराहे पर पहुंचे वहां पर पहले से मौजूद लोग दोनों पर टूट पड़े। 


बताया जा रहा है कि इस दौरान 19 वर्षीय विशाल पासवान (Vishal paswan) की मौत हो गई तथा 20 वर्षीय शेरू किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा। विशाल पासवान की मौके पर मौजूद लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। जैसे ही हत्या (Murder) की जानकारी दुसधान बस्ती के लोगों को हुई दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जो काफी देर तक जारी रही है। ग्रामीण पुलिस को मौके पर जाने नहीं दे रहे हैं और मौके पर जिले के आला अफसरों को बुलाने की मांग कर रहे हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News