गाजीपुर में बोले ओमप्रकाश राजभर, 10 मार्च के बाद सांड को ले जाकर गोरखपुर छोडूंगा, बाबा वही जाकर शंख बजायेंगे
Ghazipur News: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि 10 मार्च के बाद ललका सांढ़ को गोरखपुर छोड़ूंगा और बाबा वहीं जाकर शंखनाद करेगें।;
Ghazipur News: जनपद के जंगीपुर विधानसभा (Jangipur Assembly) के भड़सर में सपा सुभासपा का संयुक्त रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (SBSP National President Omprakash Rajbhar) थे। ओमप्रकाश राजभर SBSP National President Omprakash Rajbhar) ने रैली को संबोधित करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (UP CM Yogi Adityanath) के ललका सांढ़ से उत्तर प्रदेश का हर व्यक्ति परेशान है। भाजपा (BJP) पर तंज कहते हुए उन्होंने कहा कि जहां लोग सांढ़ से परेशान है, वहीं भाजपा हमसे परेशान है। उन्होंने कहा की 10 मार्च के बाद ललका सांढ़ को गोरखपुर छोड़ूंगा और बाबा वहीं जाकर शंखनाद करेगें।
ललका साढ़ का गोबर प्रधानमंत्री बेचेंगे
जंगीपुर विधानसभा (Jangipur Assembly) में ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि 10 मार्च के बाद प्रधानमंत्री ललका सांढ़ का गोबर बेचेंगे। उन्होंने कहा की लगता है,भाजपाई पागल हो गये है। उन्होंने अमित शाह का नाम लेते हुए कहा कि वह अपनी एक रैली में बोल रहे है कि जो इंटर पास के 12 वीं एडमिशन कराने की बात कर रहे है। इन भाजपा वालों का दिमाग खराब हो गया है। भाजपाइयों को पता चल गया है कि दस मार्च के बाद मठ में जाना है। सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने कहा की बाबा भी पगला गये है, जो युवाओं की गर्मी निकालने की बात कर रहे है। 10 मार्च के बाद बाबा को हम मठ में भेजने का कार्य करेंगे।
सदन की गरीमा को भी तार तार करता था
ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सदन में भी सदन की गरीमा को तार-तार करता था। उन्होंने कहा की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मेरी हत्या कराना चाहते हैं। ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने कहा कि जिसका परिवार ही नहीं वो परिवार का मतलब क्या जानेंगे।
अपनी करारी पराजय देखकर ओमप्रकाश राजभर पगला गए हैं: भाजपा नेता
वहीं, ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के दांवों का खंडन करते हुए भाजपा नेता राजेश कुशवाहा (BJP leader Rajesh Kushwaha) ने बताया कि जंगीपुर की सडकें जर्जर हैं। विकास शून्य है, जनता बदलाव चाहती है। बसपा नेता कमाल ने बताया कि अपनी करारी पराजय देखकर ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) पगला गये हैं और इस बार जनता जंगीपुर में बदलाव चाहती है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।