Ambedkarnagar News: चंद्रशेखर ने दिखाई अपनी ताकत, साइकिल यात्रा कर दिया ये बड़ा संदेश

बहुजन साइकिल यात्रा के दौरान चंद्रशेख रावण ने कहा की जाति तोड़ो औऱ समाज जोड़ो का नारा होगा।

Report :  Manish Mishra
Published By :  Deepak Raj
Update:2021-07-20 23:11 IST

चंद्रशेखर रावण साइकिल रैली करते हुए( फोटो- सोशल मीडिया)

Ambedkarnagar News: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र बहादुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के निकट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा से ''जाति तोड़ो, समाज जोड़ों'' के नारे को बुलंद किया गया। इसी के साथ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद द्वारा कांशीराम जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बहुजन साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया गया।


चंद्रशेखर रावण की फाइल फोटो ( सोशल मीडिया से ली गई है)


साईकिल यात्रा को आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड0 चन्द्रशेखर आजाद, प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने संबोधित किया। इसके उपरान्त चंद्रशेखर ने ''जाति तोड़ो, समाज जोड़ों'' के नारे की हुंकार के साथ दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों, आदिवासियों व वंचितों को संगठित कर उनकी आवाज बुलंद करने के संकल्प का संकल्प लियाऔर बहुजन साइकिल यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बहुजन साइकिल यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में 21 जुलाई तक चलाई जाएगी।

इस यात्रा के दौरान वह 6743 जातियों में बांटे गए बहुजन समाज को जोड़ने की मुहिम चलाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बहुजन साइकिल यात्रा के जरिए आजाद समाज पार्टी आह्वान करती है, की संख्या के आधार पर भागीदारी की लड़ाई के लिए एकजुट हो जाएं तथा यात्रा के माध्यम से जनता को भाजपा सरकार की नाकामियों के बारे में अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा के निजीकरण रूपी बाजारीकरण मेडिकल (नीट) में ओबीसी आरक्षण समाप्त करना, एससी/एसटी और ओबीसी को शिक्षा व नौकरियों से वंचित रखने की साजिश तथा हिंदू-मुस्लिम राजनीति तथा तमाम विभागों से सेवानिवृत्त हुए लोगों की पेंशन खत्म करने का काम किया जा रहा है।

भाजपा सरकार में महिलाएं असुरक्षित हैं-रावण

कोरोना में पूरा देश सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की कुव्यवस्था के चलते अभी भी कोरोना से जूझ रहा है व महंगाई से पूरा देश बेहाल है। रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की मार जनता झेल रही है। भाजपा सरकार में महिलाएं असुरक्षित हैं, जिससे पूरे देश में हर रोज रेप की घटना हो रही है । भाजपा सरकार किसान विरोधी बिल लाकर सरकारी मंडी को पूंजीपतियों के हाथों बेचने के कवायद में है।

वह साइकिल यात्रा के माध्यम से अपनी पार्टी का उद्देश्य जनता को बतायेंगें कि आजाद समाज पार्टी पूरे देशवासियों को समान शिक्षा, समान चिकित्सा, समान न्याय, समान सुरक्षा, समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री हो या मजदूर किसान , सबकों सुविधा एक समान जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।

मीडिया प्रभारी अकबरपुर ऋषि कुमार गौड़ ने बताया कि ऐतिहासिक साईकिल यात्रा में जोनल प्रभारी कमलेश भारती, गाजी अब्बास, मंडल प्रभारी आसपा राहुल भारती, मंडल उपाध्यक्ष अकरम खान, भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष निखिल राव, आसपा जिला उपाध्यक्ष ओबीसी रमेश यादव, जिला उपाध्यक्ष माइनॉरिटी खालिद जमाल, जिला कोषाध्यक्ष डॉ0 राम शकल निषाद, आसपा जिला वरिष्ठ परामर्शदाता एड0 परशुराम वर्मा (बौद्ध जी), नंदलाल भारती (भूतपूर्व युवा कल्याण अधिकारी) विधानसभा अध्यक्ष आलापुर अविनाश भारती, प्रभारी धर्मवीर, टांडा सौरभ वर्मा, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान, कटेहरी उपाध्यक्ष विवेक वर्मा, जलालपुर आशीष जलपूत, संगठन मंत्री विशाल, भीम आर्मी जिला प्रभारी राजकुमार, उपाध्यक्ष बृजेश अम्बेडकर, जिला मीडिया प्रभारी शाहिद हाशमी, कैप्टन सूरज, प्रवीण यादव जिला प्रभारी आसपा के साथ, भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के सभी सम्मानित पदाधिकारी व संघर्षशील कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News