नाव लेकर गोरखपुर पहुंची सपा नेत्री जूही सिंह का तंज, 'बीजेपी एमपी-एमएलए डूब रहे, यहां नाव ही विकल्प'

जूही सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं है। यहां पर सड़कें तो हैं नहीं। यही वजह है कि उन्‍हें नाव लेकर आना पड़ा है। उन्‍होंने कहा कि भयंकर समस्‍या है, मोहल्‍लों में पानी घुस गया है। विधायक के यहां पानी घुस गया है।;

Published By :  Ashiki
Update:2021-09-18 19:44 IST

सपा नेत्री जूही सिंह ने नाव से स्कूल जाने को लेकर चर्चा में आई संध्या को दी साइकिल

गोरखपुर: विधानसभा चुनाव को छह महीने बचे हैं ऐसे में सपा भी पूरी तरह चुनावी मूड में आ चुकी हैं। शनिवार को सपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह सीएम सिटी गोरखपुर में नाव लेकर पहुंची। वजह पूछने पर तंज कसते हुए कहा कि यहां बीजेपी सांसद से लेकर विधायक तक विकास की गंगा में डूब रहे हैं। ऐसे में नाव लेकर चलना ही विकल्प है। मोहल्‍लों और सड़कों पर भी पानी भरा है। संध्या जैसी छात्राएं नाव लेकर पढ़ने जा रही हैं। ऐसे में नाव मजबूरी में लेकर आना पड़ा।

जूही सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं है। यहां पर सड़कें तो हैं नहीं। यही वजह है कि उन्‍हें नाव लेकर आना पड़ा है। उन्‍होंने कहा कि भयंकर समस्‍या है, मोहल्‍लों में पानी घुस गया है। विधायक के यहां पानी घुस गया है। सांसद के घर के सामने बाढ़ का पानी है। कई लापता विधायकों के पोस्टर चिपक रहे हैं। शासन-प्रशासन और सरकार सब बेखबर है। क्‍योंकि उन्‍हें जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है। पानी घुसने और बाढ़ आने से उन्‍हें कोई मतलब नहीं है। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री वर्चुअल कुछ कर रहे होंगे। प्रशासन से जनता को बहुत शिकायत है। हम आंदोलन करेंगे और कर रहे हैं।

नाव लेकर पहुंची जूही सिंह, साधा निषाद वोट पर निशाना

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शनिवार को सपा महिला मोर्चा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जूही सिंह नाव लेकर गोरखपुर पहुंचीं। उनका निशाना निषाद वोट बैंक को लेकर दिखा। यहां पर उन्‍होंने बोट गर्ल संध्‍या साहनी को साइकिल देकर उसका हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि संध्‍या इस बाढ़ में नाव से स्‍कूल पढ़ने के लिए जा रही है। ऐसी बच्चियों के साथ समाजवादी पार्टी हमेशा खड़ी है। उनका वे सपोर्ट करती हैं। उन्‍हें उम्‍मीद है कि वे रेलवे अधिकारी बनना चाहती हैं। उनका सपना जरूर पूरा होगा, वे उनके साथ खड़ी हैं। उसे जो भी मदद चाहिए होगी सपा उसे पूरा करेगी। बाढ़ की विभीषिका के बीच नाव चलाकर स्‍कूल जाने वाली संध्‍या साहनी की कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अभिनेता सोनू सूद समेत डॉ. संजय निषाद और अन्‍य नेताओं ने भी तारीफ कर चुके हैं।

कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

सपा महिला मोर्चा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जूही सिंह का गोरखपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्‍वागत किया। इसके बाद वे पार्टी कार्यालय पहुंचीं। यहां उन्‍होंने महिला मोर्चा की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

Tags:    

Similar News