Jaunpur News: गोल्डन कार्ड वितरण में देरी होने पर मंत्री ने लगायी फटकार, सीडीओ को दिए ये आदेश

जौनपुर में राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी और गिरीश चंद्र यादव ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरिक्षण किया।;

Report :  Kapil Dev Maurya
Published By :  Ashiki
Update:2021-07-22 18:53 IST

जौनपुर निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री 

जौनपुर: प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) और राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव (Girish Chandra Yadav) ने संयुक्त रुप से जौनपुर के विकासखंड सिरकोनी के ग्राम पंचायत हौज स्थित प्राथमिक विद्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि टीमें बढ़ाकर टीकाकरण किया जाए, जिससे भीड़ न लगने पाए।

अक्टूबर 2020 में बने गोल्डन कार्ड (Golden Card) के वितरण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देशित किया कि जांच कर शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित एवं वृक्षारोपण किया गया। साथ ही उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित तालाब का सुंदरीकरण करने के लिए निर्देशित भी किया।


इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने विकासखंड सिरकोनी की ग्राम पंचायत सुरहूरपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी कि पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय एवं लोहिया आवास बनवाने में लापरवाही बरती गयी है जिस पर जाँच करने के निर्देश दिए गए।


इस अवसर पर विधायक जफराबाद डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव, खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि इससे पहले महराजगंज में राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सदर और फरेंदा में बैठक कर विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की थी। फरेंदा में एडीओ उद्योग सेवा एवं व्यवसाय (आइएसबी) को हटाने का निर्देश दिया था, जबकि प्रभारी अधीक्षक सीएचसी बनकटी अंग्रेस सिंह को चेतावनी दी।

Tags:    

Similar News