Jaunpur News: अल्पसंख्यक योजनाओं की समीक्षा से लेकर नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा तक, पढ़िए जौनपुर की बड़ी खबरें
पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा के संस्थापक राज कुमार ओझा ने नई राजनीतिक पार्टी पूर्वांचल पब्लिक पार्टी (PPP) का गठन किया है।
जौनपुर: पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा के संस्थापक राज कुमार ओझा ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विगत दो दशक से पूर्वांचल राज्य के गठन हेतु संघर्ष कर रहा हूं किसी भी राजनैतिक दल ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इसलिए अब आज एक राजनैतिक दल की घोषणा करते हैं जिसका नाम पूर्वांचल पब्लिक पार्टी (पीपीपी) होगा।
राज कुमार ओझा ने कहा कि इसी राजनैतिक पार्टी के बैनर तले अब पूर्वांचल राज्य के गठन की लड़ाई हेतु आन्दोलन को गति प्रदान किया जायेगा। ओझा कहते है कि यह राजनैतिक दल अपने आप को अभी पूर्वांचल के जिलों तक ही सीमित रखेगा। पूर्वांचल राज्य गठन के बाद आगे कदम बढ़ाने पर विचार करेगा। पूर्वांचल राज्य गठन के बाद पूर्वांचल के जिलो का पूर्ण विकास संभव है। पार्टी के रजिस्ट्रेशन हेतु प्रक्रिया शुरू हो गयी है अगस्त में निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली से रजिस्ट्रेशन होने की पूर्ण संभावना है।
पूर्वांचल राज्य गठन को लेकर लड़ाई लम्बे समय से लड़ा जा रहा है, लेकिन जब पार्टी के बैनर तले आन्दोलन होगा तो देश-प्रदेश के जिम्मेदार लोग पूर्वांचल राज्य गठन के लिए मजबूर होंगे। मुद्दा बड़ा है लेकिन संकल्प भी है कि जब तक सफलता नहीं मिलेगी संघर्ष जारी रहेगा।
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने की अल्पसंख्यक योजनाओं की समीक्षा
राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हैदर अब्बास ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में जिले के वरिष्ट अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक करी एवम ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक समाज को अल्पसंख्यक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का दिशा निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के पूर्व, हैदर अब्बास ने दूर दराज़ से आए हुए लोगों की समस्यायों को सुना एवम संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिया।
अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग जौनपुर एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गयी, जिसमें अल्पसंख्यक विभाग में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, मदरसा आधुनिकीकरण, अनुदानित मदरसों, आईडीएमआई, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, वक्फ से सम्बन्धित एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी, समीक्षा में निर्देशित किया गया कि शादी अनुदान योजनान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी के स्तर से सत्यापन होने के उपरान्त भी विभाग द्वारा सत्यापन कराया जाये, शादी अनुदान में किसी भी प्रकार का अनियमित भुगतान न होने पाये तथा वक्फ के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का वक्फ सम्पत्ति पर अवैध कब्जा न हो यदि किसी भी प्रकार का कब्जा है तो उसे अतिक्रमण से अवमुक्त कराया जाये साथ ही वक्फ सम्पत्तियों विकास हेतु नवीन प्रस्ताव प्रेषित किये जाये। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देशित किया गया कि तीन तलाक से सम्बन्धित लम्बित समस्त प्रकरण का निस्तारण जल्द से जल्द कर लिया जाये।
वक्फ समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी, राजकीय आईटीआई जौनपुर,जिला बेसिक अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला डूडा अधिकारी, ज़िला ग्रामुद्योग अधिकारी प्रबंधक ग्राम उद्योग, ज़िला लीड बैंक अधिकारी, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और जिला सूचना अधिकारी मौजूद रहे।
बालिकाओं के हिम्मत आफजाई हेतु डॉक्यूमेंट्री मूवी का नारियल फोड़ डीएम ने किया शुभारंभ
नारी शक्ति डॉक्यूमेंट्री मूवी ''आओ छेड़ो, दो मारूंगी '' का शुभ मुहूर्त जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित डॉक्यूमेंट्री मूवी की शूटिंग नगर के लोहिया पार्क में संपन्न हुई। आकांक्षा समिति अध्यक्ष अंकिता राज द्वारा लिखित गीत पर ऑडियो के बाद वीडियो शूटिंग नगर के लोहिया पार्क में किया गया।
आकांक्षा समिति की अध्यक्ष और लेखिका अंकिता राज द्वारा लिखी गई पुस्तक '' रंग बिरंगी दुनियां '' से यह लिखी हुई कविता जिसको आज नारी शक्ति के रूप में समाज में प्रस्तुत किया जा रहा है। लेखिका ने बताया कि यह सभी कार्य वह नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए कर रही हैं, जिससे बालिकाओं और महिलाओं को आत्मविश्वास मिले, उनकी हिम्मत बढ़े। इस प्रकार की मंशा प्रदेश सरकार की भी है, कि बालिकाओं और महिलाओं के हित में जो आवश्यक कार्य हैं, उसको समाज में किया जाए।
उसी क्रम में यह ऑडियो और वीडियो डॉक्यूमेंट्री का पूरा सेट अप तैयार हुआ, पूरी शूटिंग में जनपद के बाहर के कलाकारों ने अभिनय किया। कलाकारों की श्रेणी में लेखिका अंकिता राज, विद्या सिंह लखनऊ, चांद, आदित्य सत्यम, फैज, इंटरनेशनल खिलाड़ी संजीव साहू एवं उनकी टीम, डायरेक्टर सागर शान, कॉन्सेप्ट एवं कोरियोग्राफर सलमान शेख, कैमरामैन आशीष माली, विशेष योगदान अमित गुप्ता राजा राम एंड संस, राहिल शेख लहंगा बाजार, महिला थाना पुलिस टीम, पुलिस लाइन और रजत पाल राव का रहा है। इस अवसर पर इस मूवी में काम करने वाले सभी कलाकार उपस्थित रहे।