Jaunpur News: अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का किया गया स्वागत
अंतर्राष्ट्रीय प्रेमचंद सम्मान से सम्मानित कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रो निर्मला एस मौर्य के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।;
Jaunpur News: विगत 31 जुलाई 2021 को प्रेमचंद जंयती के अवसर पर भारतीय नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम, नार्वे एवं द्विभाषीय पत्रिका स्पाइल दर्पण की ओर से डिजिटल प्लेटफार्म पर आयोजित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय प्रेमचंद सम्मान से सम्मानित कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रो निर्मला एस मौर्य के सम्मान में आज 02 अगस्त को विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में कर्मचारियों ने एक सम्मान समारोह आयोजित कर कुलपति का स्वागत किया।
बता दें उपरोक्त सम्मान उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी एवं नार्वे में भारत के राजदूत डॅा. बाला भास्कर व थूरस्ताइन विंगेर और संस्था के अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहित्यकार सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक द्वारा पुरस्कार अलंकरण से सम्मानित किया गया है। कर्मचारियों द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान से केवल कुलपति ही नहीं बल्कि पूरा विश्वविद्यालय परिवार सम्मानित हुआ।
प्रेमचन्द का रचना संसार इतना व्यापक और विस्तृत है
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रेमचन्द का रचना संसार इतना व्यापक और विस्तृत है कि वर्तमान परिवेश में भी सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक प्रश्नों का निदान उनकी रचनाओं में समाहित है। कुलसिचव महेन्द्र कुमार ने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार कुलपति जी की सतत् श्रम साधना का परिणाम है और पूरा विश्वविद्यालय परिवार अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि प्रेमचन्द का साहित्य भारत के ग्रामीण परिवेश एवं सामाजिक जीवन का यथार्थ है। उन्होंने कुलपति को इस पुरस्कार के लिये कोटि-कोटि बधाई दी।
इसी क्रम परीक्षा नियंत्रक वी0एन0 सिंह, बबिता सिंह सहा. कुलसचिव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रो. अविनाश डी पार्थिकर, डॅा. राकेश कुमार यादव, डॅा. आशुतोष सिंह, डा. के.एस.तोमर, डॅा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, अमित सिंह वत्स, मदन मोहन भट्ट, आर.के. जैन, अनिल कुमार श्रीवास्तव, विजय जायसवाल, राम समुझ, रमेश पाल, सन्तोष कुमार मौर्य, उदय राज पटेल, विद्युत मल, डॅा.इन्द्रेश कुमार, रामजी सिंह, श्याम श्रीवास्तव, जगदम्बा मिश्रा, अशोक सिंह, रजनीश सिंह, डॅा. राजेश सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार प्रजापति एवं आभार ज्ञापन अमृत लाल पटेल सहायक कुलसचिव ने किया।