Old Pension System: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 28 दिसम्बर को पेन्सनर्श करेंगे प्रदर्शन

Old Pension System:पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांगों को लेकर जौनपुर की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय (Pensioners Office) में जनपद अध्यक्ष सी बी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

Report :  Kapil Dev Maurya
Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2021-12-08 14:03 GMT

जौनपुर: सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन

Jaunpur News: सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन (Retired Employees and Pensioners Association) उत्तर प्रदेश शाखा जौनपुर की मासिक बैठक पूर्वाह्न 11.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय (Pensioners Office) में जनपद अध्यक्ष सी बी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट श्याम बिहारी सिंह (Former President Collectorate Shyam Bihari Singh) ने सरकार की पेंशनर्स विरोधी नीति (Anti Pensioners Policy) की आलोचना करते हुए तत्काल पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल (old pension system) करने की मांग किया। अध्यक्ष सी बी सिंह ने गत बैठक में प्राप्त पेंशनर समस्या के निस्तारण की प्रगति से सदन को अवगत कराते हुए, उपस्थित सदस्यों की समस्या देने के सुझाव दिया।

पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की मांग को लेकर 28 दिसम्बर को धरना- प्रदर्शन

इसके साथ ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा 10 सूत्री मांगों यथा जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गये महंगाई राहत को तत्काल भुगतान किये जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान से आयकर कटौती (income tax deduction) बन्द किये जाने, पेंशनर को मिलने वाली पेंशन धनराशि को आयकर से मुक्त किये जाने, राजकीय रोड़वेज बसों में पेंशनरों के लिए सीट आरक्षित किये जाने, बैंक एवं जिला चिकित्सालय में पेंशनरों के लिए अलग काउन्टर की व्यवस्था किये जाने, जनवरी 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारी/अधिकारी को पुरानी पेंशन दिये जाने आदि मांगों को विस्तार से बताते हुए 28 दिसम्बर 2021 को होने वाले धरना/प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पेंशनरों से भाग लेने की अपील किया।


पेंशनरों के साथ सौतेला व्यवहार बंद करने की मांग

बैठक में उपस्थित 1994 में सेवानिवृत वरिष्ठ पेंशनर हीरालाल पाण्डेय ने संगठन द्वारा पेंशनर हितों के लिए किये जा रहे कार्यो की सरहना करते हुए हर तरह के सहयोग का अश्वासन दिया। बैठक को मुख्य रुप से अशोक कुमार मोर्या, ओंकार मिश्रा, नरेन्द्र त्रिपाठी, ई.आर पी सिंह, के.के. त्रिपाठी, कंचन सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, मंजू रानी राय, कृपाशंकर उपाध्याय, आलमदार, रामअवध लाल आदि ने सम्बोधित करते हुए सरकार से पेंशनरों के साथ सौतेला व्यवहार बंद करने की मांग किया।

बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर भरत कुमार यादव, ओम प्रकाश सिंह, रोजन अली, गजराज मौर्य, अशोक श्रीवास्तव, विक्रमा यादव, रघुनाथ यादव, शम्भूनाथ यादव, ई. उमाकान्त तिवारी, रामचन्द्रर यादव, गोरखनाथ माली सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिलामंत्री राजबली यादव ने किया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News