Prayagraj News: माली प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न, प्रदेश के 68 प्रतिभागियों ने लिया भाग
Prayagraj News: औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरो बाग प्रयागराज में उद्यमशीलता विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से चल रहा माली प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 68 प्रतिभागियों ने भाग लिया।;
Prayagraj: औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरो बाग (Horticulture Experiment and Training Center Khusro Bagh) प्रयागराज में उद्यमशीलता विकास मंत्रालय (development ministry) भारत सरकार (Government of India) के सहयोग से चल रहा माली प्रशिक्षण कार्यक्रम (gardener training program) आज संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के समापन सत्र में ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट (Gramodaya Vishwavidyalaya Chitrakoot) के मृदा विज्ञान विभाग (Soil Science Department) के विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिरोठिया (Head of Department Dr. Pawan Sirothia) ने प्रतिभागियों को बताया गया कि भूमि कैसी भी हो उससे पौधों का उत्पादन किया जाना संभव है। उत्तर प्रदेश में अधिकांश क्षेत्रों पर लवणीय एवं क्षारीय भूमिया पाई जाती हैं। इन भूमियों में भी पौधों के उत्पादन की तकनीक बताते हुए डॉक्टर सिरोठिया ने कहा गया कि माली प्रशिक्षण (gardener training program) एक रोजगार का अवसर प्रदान करेगा।
पौधशाला के माध्यम से अच्छा रोजगार कर सकते हैं सृजित
कृषि स्नातक तथा बेरोजगार युवकों के लिए यह अच्छा अवसर है। इस समय सरकार और जनसामान्य में वृक्षारोपण के प्रति रुचि बढ़ी है। इसलिए जो प्रशिक्षण प्राप्त किए युवक हैं वह पौधशाला के माध्यम से एक अच्छा रोजगार सृजित कर सकते हैं। तकनीकी सत्र पर कृषि विज्ञान केंद्र कौशांबी (Krishi Vigyan Kendra Kaushambi) के वैज्ञानिक पौधाशालाओं एवं खेतों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों को प्रयोग करके अच्छी गुणवत्ता की खाद तैयार की जा सकती है। इस कार्बनिक खाद को तैयार करने में नाडेप कंपोस्ट विधि एवं वर्मी कंपोस्ट विधि आदि प्रमुख हैं। वर्मी कंपोस्ट पौधशाला का एक सहायक उद्यम भी है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 68 प्रतिभागियों ने लिया भाग
औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी एवं उद्यान विशेषज्ञ वीके सिंह (Horticulture specialist VK Singh) की ओर से बताया गया कि 15 नवंबर से चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 28 दिनों में 200 घंटे का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में फतेहपुर, कौशांबी, जौनपुर, प्रतापगढ़, सीतापुर ,अमेठी, मिर्जापुर ,भदोही ,गाजीपुर, देवरिया, आजमगढ़ ,बांदा, सीतापुर एवं प्रयागराज के कुल 68 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया है। इस कार्यक्रम में सामान्य एवं पिछड़ी जाति के 34 प्रतिभागी एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 34 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।
दिसंबर माह के अन्त तक किया जाएगा प्रतिभागियों का मूल्यांकन
उद्यान विशेषज्ञ ने बताया कि प्रतिभागियों का मूल्यांकन दिसंबर माह के अन्त तक किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रशिक्षण प्रतिभागियों को मौसमी पौधे भी वितरित किए गए। समापन सत्र पर राम मूरत सिंह एवं प्रदीप वर्मा रमेश चंद्र सामिया अंसारी आदि लोग भी उपस्थित रहे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।