Prayagraj News Today: प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा पहुंची प्रयागराज, अगर गठबंधन नहीं किया तो अखिलेश को भी समझा देगी जनता
Prayagraj News Today: प्रसपा के मुखिया शिवपाल यादव ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला करते हुए बोला है कि अगर 2022 के चुनाव मे सपा ने उनसे गठबंधन नहीं किया तो नेता जी उनकी पार्टी का प्रचार करेंगे।;
Prayagraj News Today: सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर प्रयागराज पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के मुखिया शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सपा (Samajwadi Party) सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला बोला है। शिवपाल यादव ने कहा कि दो साल से अखिलेश यादव से गठबंधन के लिए कह रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है, उन्होंने कहा की अभी भी समय है, अगर समय रहते अखिलेश यादव नहीं समझे तो जनता उन्हें समझा देगी।
शिवपाल यादव ने कहा कि जनता ने अच्छे अच्छों को समझा दिया है, अखिलेश यादव को भी समझा देगी। शिवपाल यादव ने दावा किया कि अगर 2022 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav 2022) मे सपा ने उनसे गठबंधन नहीं किया तो नेता जी उनकी पार्टी का प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा की बीजेपी को हराने के लिए सभी समान विचारधारा के लोग साथ आएं, तभी बीजेपी को सत्ता से दूर किया जा सकता है।
इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की आज देश मे सभी परेशान हैं। बेरोजगारी बढ़ी है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, आज सरकार महंगाई रोकने मे पूरी तरह से फेल है। पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे मे जनता परिवर्तन चाहती है। सब्जियों के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, युवा आज भी बेरोज़गारी का शिकार हैं। सभी लोग मिलकर लड़ेंगे, तभी बीजेपी को रोका जा सकता है।
प्रियंका गांधी पर चुटकी लेते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि प्रियंका गांधी अभी एक्टिव दिख रही हैं जबकि मैं और मेरी पार्टी कई सालों से उत्तर प्रदेश में एक्टिव मोड पर जनता के बीच जा रहे हैं। मैं प्रदेश के कई जिलों से होकर आ रहा हूं और हर जगह आम जनता चाहती है कि सत्ता परिवर्तन हर हाल में हो।
अपने संबोधन में शिवपाल यादव ने बार-बार समाजवादी पार्टी को या कहें कि अखिलेश यादव को संकेत दिया है कि वह प्रसपा से गठबंधन कर ले तभी मौजूदा सरकार को हरा पाएंगे। गौरतलब है की शिवपाल यादव सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर देर शाम प्रयागराज पहुंचे। प्रयागराज की सीमा मे प्रवेश करते ही रथयात्रा का जगह स्वागत भी किया गया। प्रयागराज के अटाला इलाके के इस्लामिया ग्राउंड पर शिवपाल यादव ने देर शाम एक जनसभा को संबोधित किया।