Sant Kabir Nagar Crime News: बारावफात हिंसा में तीन गिरफ्तार, पिटाई से हुई थी युवक की मौत

Sant Kabir Nagar Crime News: संत कबीर नगर जिले में बारावफात से एक दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Report :  Amit Pandey
Published By :  Shreya
Update:2021-10-20 09:54 IST

आरोपियों के संग पुलिस (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Sant Kabir Nagar Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संत कबीर नगर जिले (Sant Kabir Nagar) में बारावफात त्योहार (Barawafat) एक दिन पूर्व लाइट सजावट को लेकर तीन युवकों द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या (Yuvak Ki Hatya) कर दी गई थी, पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज (FIR Filed) किया था, जिसके बाद पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त खंती ही बरामद किया है। 

आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar News) जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले नारायणपुर गांव (Narayanpur Village) का है, जहां के रहने वाले अफलाक अहमद (Aflak Ahmed) बारावफात एक दिन पूर्व देर रात लाइट सजावट का काम कर रहे थे। सजावट को लेकर इसी गांव के रहने वाले इदरीश पुत्र शब्बीर, सिद्दीक पुत्र शब्बीर और सुभान पुत्र आशिक अली ने युवक अफलाक से मारपीट करते हुए खंती से पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। 

24 घंटे में तीनों अभियुक्त गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉक्टर कौस्तुभ खुद मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस की चार टीमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगाई थी। पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर ही तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और अभियुक्तों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खंती भी बरामद की।

पूरे मामले पर सीओ मेहदावल अमरीश भदौरिया ने बताया कि एक दिन पहले हुई हत्या के मामले में तीनों नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त खंती भी बरामद की है. तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है। 

गौरतलब है कि कल त्योहार के मौके पर हत्या की वारदात के बाद पुलिस ने तत्परता से एक्शन लेते हुए माहौल को बिगड़ने से बचा लिया था और त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News