Santkabir Nagar Block Pramukh Election 2021: सपा प्रत्याशी का अपहरण करने में नाकाम रहे भाजपाई, पुलिस ने बरसाए डंडे
यूपी के सन्तकबीरनगर जिले के सेमरियावा ब्लाक में सपा पार्टी की महिला प्रत्याशी मजहरुन्निशा के अपहरण करने का भाजपाइयों ने प्रयास किया।;
बीजेपी कार्यकर्ताओं को खदेड़ती पुलिस pic(social media)
Santkabir Nagar Block Pramukh Election 2021: आज उत्तर प्रदेश में ब्लाॅक प्रमुख चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। यूपी के सन्तकबीरनगर जिले के सेमरियावा ब्लाक में सपा पार्टी की महिला प्रत्याशी मजहरुन्निशा के अपहरण करने का भाजपाइयों ने प्रयास किया। अथक प्रयासों के बाद भी पुलिस प्रशासन के सहयोग से भाजपायी कामयाब नहीं हुए। पुलिस ने भाजपाइयों पर लाठियां बरसाईं। खबरों के मुताबिक नामांकन प्रक्रिया के दौरान जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता दबंगई करते नजर आ रहे हैं। आज कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट कर विपक्षी पार्टी का पर्चा छीनकर भाग गये।
भाजपाइयों पर चले प्रशासन के डंडे pic(social media)
आपको बतादे कि सेमरियावा ब्लाक में आज ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों के नामांकन होने के लिए पुलिस और प्रसासनिक अधिकारी पूरी तरह से सतर्क रहे। इस दौरान पहले नामांकन करने भाजपायी प्रत्याशी बीनू त्रिपाठी के नामांकन के दौरान ही ब्लाक परिसर में घुसने का अथक प्रयास भाजपाइयों ने किया और जमकर बवाल मचाया। करीब घण्टो तक भाजपायी हंगामा करते रहे। दुधारा थानाध्यक्ष विनय कुमार पाठक ने लाठियां पटककर भाजपाइयो को हटाया वहीं समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी मजहरुन्निशा के नामांकन पत्र दाखिल करने ब्लाक परिसर में जाते समय भाजपाइयों ने अपहरण करने का अथक प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सक्रियता से सफ़ल नहीं हो पाए। इस दौरान भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस क्षेत्राधिकारी अम्बरीष भदौरिया से घण्टों भाजपायी जूझते नजर आए। जिले के सभी 9 ब्लाकों पर नामांकन का कार्य संपन्न कराया गया ब्लाक प्रमुख के लिए 10 जुलाई को चुनाव कराया जाएगा।