Santkabirnagar News: किसान नेता की मौत बाद हंगामा, 2 घंटे तक खलीलाबाद-मेहदावल मार्ग जाम
भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने अपने नेता के शव को सड़क पर रखकर ख़लीलाबाद-मेहदावल मार्ग को जामकर घंटों तक प्रदर्शन किया।
Santkabirnagar News: सन्तकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के बौर ब्यास गाव निवासी किसान यूनियन के नेता लक्ष्मण पाण्डेय की चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने 24 जुलाई को साम 7 बजे के करीब में उनकी गर्दन रेत कर हत्या कर दिया था। वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्यवाही में जुटी रही, जबकि नाराज परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रसाशन से करते रहे। कोई सफलता न मिलने पर पोस्टमार्टम हाउस से शव के निकलने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने अपने नेता के शव को सड़क पर रखकर ख़लीलाबाद-मेहदावल मार्ग को जामकर घंटों तक प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को समझाने में असफल रहे और किसानों के आक्रोश को देखते हुए पीछे भाग निकले।
किसान यूनियन के नेताओं ने मृतक के परिजनों को 1 करोड़ की आर्थिक सहायत और सुरक्षा के साथ हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक को 3 सूत्रीय ज्ञापन पर आश्वासन देने के बाद ही मानें और शव को शव वाहन में रखकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए। वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जल्द ही मांगे पूर्ण नहीं हुई तो बृहद आंदोलन के लिए विवश होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रसाशन की होगी।
चक्का जाम की सूचना पर पहुंचे सपाइयों की पुलिस से जमकर नोकझाोंक हुई। इस दौरान सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार और पुलिस पर तीखा हमला बोला। मीडिया से बात करते हुए सपा के जिला उपाध्यक्ष केडी यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधों का ग्राफ काफी बढ़ गया है और इसे रोक पाने में सरकार पूरी तरह से विफल है। उन्होंने कहा कि यदि भाकियू की मांगें नहीं मानी जाती है तो बाध्य होकर सपा आंदोलन करेगी।