Siddharthnagar Me CM Yogi: मोदी से पहले सिद्धार्थनगर पहुंचे योगी, लिया तैयारियों का जायजा

Siddharthnagar Me CM Yogi: पीएम मोदी नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।;

Report :  Intejar Haider
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-10-24 16:30 IST

पंडाल का निरीक्षण करते सीएम योगी आदित्यनाथ 

Siddharthnagar Me CM Yogi: सीएम योगी (CM Yogi Adityanath Today News) रविवार को सिद्धार्थनगर पहुंचे। सीएम योगी ने मंच से पंडाल का निरीक्षण किया। यहीं से कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Siddharthnagar News) विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे व सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी इसी के साथ कल 8 मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। दरअसल एक दिन बाद सोमवार को पीएम मोदी ज़िले में आ रहे हैं। जहां वह एक साथ नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन कर शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए ही सीएम योगी सिद्धार्थ नगर पहुंचे हैं।

पीएम मोदी नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसके लिए सीएम योगी ने खुद रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मंच और पंडाल की साज-सज्जा से लेकर हर व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अधिकारियों से फीडबैक भी लिया।

साल 2018 में सीएम योगी ने सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। इस मेडिकल कॉलेज (Siddharthnagar Me Medical College) में संयुक्त जिला चिकित्सालय का भी विलय कर दिया गया है। हालांकि इसमें OPD अभी चालू है। शिलान्यास के साथ ही सीएम योगी ने यहां मेडिकल की पढ़ाई की भी घोषणा की थी। कालेज को एमबीबीएस की 100 सीट भी एलॉट हो गई है। नए सत्र से यहां पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। कालेज की तैयारियों को परखने के लिए सीएम योगी कॉलेज प्रचार्य के साथ बैठक भी करेंगे।

मंच का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

इससे पहले पीएम मोदी 31 जुलाई को मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने आने वाले थे। हालांकि बताया जाता है कि उस समय तक अन्य मेडिकल कॉलेज की तैयारियां पूरी नहीं हो पाई थी। साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता भी नहीं मिली थी। इसी वजह से आधे अधूरे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने से बचने के लिए पीएम का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था। अब सिद्धार्थ नगर समेत अन्य मेडिकल कॉलेज की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में पीएम सोमवार को सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे, साथ ही 8 मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021,Siddharthnagar News, siddharthnagar news today, siddharthnagar latest news, siddharthnagar latest news today,siddharthnagar news in hindi ,siddharthnagar news today, siddharthnagar today news live, cm yogi adityanath news,cm yogi adityanath, cm yogi adityanath news today, up cm yogi adityanath today news in hindi,up cm yogi adityanath today news,up cm yogi adityanath today news in hindi,up cm yogi adityanath today news,narendra modi,narendra modi news,narendra modi news today, narendra modi news today live,narendra modi news today live, narendra modi live news today hindi, narendra modi ka siddharthnagar daura,narendra modi ka siddharthnagar daura news

Tags:    

Similar News