Siddharthnagar News: किसान मेला गोष्ठी एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन, प्रोफेसर बिजेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन

Siddharthnagar News: शनिवार को इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत किसान मेला गोष्ठी एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी आज जिले के भनवापुर ब्लॉक स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सोहना का उद्घाटन प्रोफेसर बिजेंद्र सिंह, कुलपति आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा किया गया।;

Report :  Intejar Haider
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-01-08 15:56 IST

कार्यक्रम में 15 किसानों को प्रशस्ति पत्र दिए। 

Siddharthnagar News: शनिवार को इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत किसान मेला गोष्ठी एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी आज जिले के भनवापुर ब्लॉक (Bhanwapur Block) स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सोहना (Krishi Vigyan Kendra Sohna) का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन प्रोफेसर बिजेंद्र सिंह (Professor Bijendra Singh), कुलपति आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज (Acharya Narendra Dev University of Agriculture and Technology Kumarganj) अयोध्या द्वारा किया गया।

प्रोफेसर बिजेंद्र सिंह (Professor Bijendra Singh) ने कृषि विज्ञान केंद्र का स्टाल (Krishi Vigyan Kendra stall), एकता स्वयं सहायता समूह, कर्नाटका एग्रो केमिकल्स, हिंदुस्तान उर्वरक एवं केमिकल लिमिटेड, एफएमसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, अजीत बीज भंडार, एग्री जंक्शन डुमरियागंज का अवलोकन करने के बाद स्वागत बुके देकर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश वर्मा (President Dr. Om Prakash Verma) ने किया गया।


निदेशक प्रसार प्रोफेसर एपी राव (Director Extension Professor AP Rao) ने पराली प्रबंधन में सुपर सीडर का प्रयोग कैसे किया जाए इस पर चर्चा की गई। प्रोफेसर बिजेंद्र बजेंद्र (Professor Bijendra Singh) ने फसल अवशेष प्रबंधन पर अपने भाषण देकर प्रशस्ति प्रमाण पत्र किसानों को दिया गया, जिसमें श्री लाल बहादुर सिंह काला नमक के क्षेत्र में धर्म प्रकाश सिंह मछली पालन (Dharam Prakash Singh Fisheries) के क्षेत्र में मनोरमा मशरूम उत्पादक क्षेत्र में तुलाराम गुप्ता दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में राम उजागीर चौधरी एकीकृत फसल प्रणाली के संबंध में 15 किसानों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।


इसी क्रम में गोंडा कृषि विज्ञान केंद्र (Gonda Krishi Vigyan Kendra) के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ मिथिलेश पांडे (President Dr Mithilesh Pandey) में सब्जियों पर विस्तृत चर्चा किया। फसल अवशेष प्रबंधन (Crop Residue Management) के प्रोजेक्ट इंचार्ज कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार (Project Incharge Agricultural Scientist Dr. Pradeep Kumar) ने फसल अवशेष प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ डीपी सिंह (Agricultural Scientist Dr. DP Singh) ने प्राकृतिक खेती पर चर्चा किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ शेष नारायण सिंह (Agricultural Scientist Dr. Shesh Narayan Singh) त्वरित कंपोस्ट इकाई पर चर्चा किया। दलहन एवं तिलहन फसलों पर डॉ एसके मिश्रा ने चर्चा किया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News