Siddharthnagar News: डीएम ने डुमरियागंज में बनने वाले शहीद स्थल का किया निरीक्षण, CM योगी ने 50 करोड़ रुपये देने की घोषणा

Siddharthnagar News: डीएम दीपक मीणा और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में डुमरियागंज तहसील छेत्र में स्थित अमरगढ़ शहीद स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां भव्य स्मारक बनाने को मंजूरी दी है।

Report :  Intejar Haider
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-11-02 19:22 IST

Siddharthnagar News: मंगलवार को डीएम दीपक मीणा (DM Deepak Meena) और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह (Superintendent of Police Dr. Yashveer Singh) ने डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह (Dumariaganj MLA Raghavendra Pratap Singh) की मौजूदगी में डुमरियागंज तहसील छेत्र में स्थित अमरगढ़ शहीद स्थल का निरीक्षण किया। यहां 26 नवंबर को एक पखवारे तक चलने वाला वृहद स्तरीय मेला लगाने को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी यहां भव्य स्मारक बनाने को मंजूरी दी है। 50 करोड़ रुपये की लागत से यहां निर्माण कार्य होने हैं, जिसके लिए प्रशासन से प्राक्कलन भी मांगा गया है।

निरीक्षण को पहुंचे डीएम ने एसडीएम प्रमोद कुमार से जानकारी प्राप्त की कितनी भूमि शहीद स्थल के निमित्त सुरक्षित की गई है और साथ में ही शीघ्र शहीद स्थल पर स्मारक निर्माण कार्य के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। अमरगढ़ में ही प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वक्त 26 नवंबर को अंग्रेजों और क्रांतिकारियों के बीच संघर्ष हुआ था, जिसमें एक अंग्रेज अधिकारी मारा गया और 80 क्रांतिकारी शहीद हुए थे। सभी शहीद गुमनाम थे क्योंकि उनके मारे जाने का कोई रिकार्ड नहीं था। विधायक डुमरियागंज और तत्कालीन एसडीएम त्रिभुवन के प्रयास से लंदन से यहां हुए संघर्ष के साक्ष्य मंगाए गए जिसके बात यह पुख्ता हुआ कि यहां क्रांतिकारी शहीद हुए थे।

वहीं, डुमरियागंज में बीते माह पहुंचे मुख्यमंत्री को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने शहीदों की याद में भव्य स्मारक बनाने का ऐलान करते हुए 50 करोड़ रुपये अवमुक्त करने की घोषणा की। प्रशासन अब इस स्थल की महत्वता बताने की दिशा में सक्रिय हुआ है। जिस तारीख को यहां के वीरों ने शहादत दी थी उस तारीख से पखवारे भर तक चलने वाले मेले का आयोजन इस बार से प्रारंभ किया जा रहा है। यहां मनोरंजन के लिए नौकायान, झूला, चकरी लगाया जाएगा। सरकारी विभागों के भी स्टाल यहां लगाए जाएंगे जिसकी मंजूरी डीएम ने निरीक्षण के बाद दी है। तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शिवकुमार, रमेश लाल श्रीवास्तव, लेखपाल संघ अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव,आदि मौजूद रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News