Siddharthnagar News: घर खड़ी गाड़ी का काट लिया टोल टैक्स, टोल मैनेजर बोले: कर्मचारी की गलती से ऐसा हुआ
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर के गोलहौरा टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने घर में खड़े फास्ट टैग लगे वाहन का टोल शुल्क काट लिया है। इस मामले ने लेकर फास्ट टैग की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। स मामले को लेकर टोल मैनेजर संजय से बात की तो उन्होंने बताया कि टोल कर्मचारी की गलती से ऐसा हुआ है।;
Siddharthnagar News: जिले के एनएच 730 (NH 730) पर स्थित गोलहौरा टोल प्लाजा (Golhaura Toll Plaza) के कर्मचारियों ने घर में खड़े फास्ट टैग लगे वाहन का टोल शुल्क काट लिया है। इस मामले ने लेकर फास्ट टैग की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है।
ये था मामला
दरअसल, यहां के मुमताज अपने परिवार के साथ इनोवा गाड़ी से 6 दिसम्बर की सुबह बढ़नी जाते है और दोपहर 2 बजे वापस लौट आते है। तो उन्हें टोल शुल्क कटने का मैसेज भी आता है। उसी शाम जब वह घर पर थे तभी लगभग 5 बजे पुनः टोल शुल्क कटने का मैसेज आता है, जिसे वह नजरअंदाज कर देते है। लेकिन अगले दिन 7 दिसम्बर को वह घर पर थे तभी दोबारा पेटीएम वॉलेट से टोल शुल्क कटने के मैसेज फोन पर आता है। इ
ससे परेशान होकर वह एनएचएआई (NHAI) के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराते है, जिसके बाद एनएचएआई व टोल मैनेजर का फोन आता है कि आप रुपये वापस ले लें। इस मामले को लेकर पीड़ित का कहना है कि एनएचएआई व पेटीएम दोनों देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान है। टोल प्लाजा में फास्ट टैग से शुल्क काटने के लिए ऑटोमैटिक मशीनरी लगी है। तब घर खड़े वाहन के फास्ट टैग को स्कैन किए बिना टोल कर्मी किस विधि से टोल शुल्क काट सकते है। इसका खुलासा होना चाहिए।
टोल कर्मचारी की गलती से पेश आया मामला
वहीं, इस मामले को लेकर टोल मैनेजर संजय (Toll Manager Sanjay) से बात की तो उन्होंने बताया कि टोल कर्मचारी की गलती से ऐसा हुआ है। हमने उस कर्मचारी को निकाल दिया है। हम इस गलती को लेकर माफी मांग रहे हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।