UP Election 2022: मतदान के दिन कोरोनारोधी किट से लैस होंगे पुलिसकर्मी, जनपद के पांच विधानसभाओं में बनेंगे 1615 सेंटर
Siddharthnagar News: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनपद में छठवें चरण में तीन मार्च को मतदान होना है।
Siddharthnagar News: विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनपद में छठवें चरण में तीन मार्च को मतदान होना है। सुरक्षा के लिहाज से सभी बूथों पर अर्धसैनिक बल के अलावा पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बढ़ते केसों को देखते हुए जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना-रोधी किट (anti corona kit) मुहैया कराया जाएगा। यह ड्यूटी पर रहने के दौरान फेस शील्ड लगाए रखेंगे। हाथ में गल्ब्स, तीन लेयर का मास्क लगाकर ही इन्हें ड्यूटी स्थल पर रहने की अनुमति होगी। सामानों के खरीद की प्रक्रिया शुरू की गई है।
जनपद के पांच विधानसभाओं में बनेंगे 1615 सेंटर
जनपद के पांच विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़, इटवा, डुमरियागंज, बांसी और कपिलवस्तु में 1615 सेंटर बनेंगे। चिन्हित स्थलों पर 2442 बूूथ बनाया जाएगा। सभी बूथों पर जरूरत के हिसाब से अर्धसैनिक बल एवं पुलिसकर्मियाें की तैनाती की जानी है। प्रत्यके बूथ पर औसतन 10 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।
कोरोना से बचाव के लिए यह भी होगा साथ
पुलिसकर्मियों को 100-100 मिलीलीटर का सैनिटाइजर भी दिया जाएगा। यह समय-समय पर इसका उपयाेग करते करेंगे। लाेगाें को भी मास्क लगाकर बूथों पर जाने की हिदायत मतदाताओं को देंगे।
पुलिसकर्मियों को कोरोनारोधी उपकरण कराया जाएगा मुहैया
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत (Additional Superintendent of Police Suresh Chandra Rawat) ने बताया इस वक्त कोरोना संक्रमण (Corona Virus) का प्रकोप है। इससे बचने के लिए ड्यूटी पर जाने वाले सभी पुलिसकर्मियों को कोरोनारोधी उपकरण मुहैया कराया जाएगा। उन्हें लापरवाही न बरतने के लिए निर्देशित भी किया जाएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।