Sonbhadra Crime news: नगवां बवाल मामले में 16 भेजे गए जेल, जीजा को पेट्रोल से जलाने वाला भी पहुंचा सलाखे के पीछे

नगवां में प्रमुख चुनाव परिणाम आने के बाद हुए बवाल मामले में पकड़े गए सभी 16 आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया

Update:2021-07-12 23:22 IST

पकड़े गए आरोपी

Sonbhadra Crime News: नगवां में प्रमुख चुनाव परिणाम आने के बाद हुए बवाल मामले में पकड़े गए सभी 16 आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया। जहां सभी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। वहीं लेन-देन के विवाद में पेट्रोल छिड़ककर जीजा को चिंता जलाकर मार डालने की कोशिश करने वाले साले को भी पुलिस ने गिरफ्त में लेकर पूछताछ की इसके बाद सोमवार की दोपहर अदालत में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेकर 14 दिन के रिमांड पर गुरमा स्थित जिला कारागार भेज दिया गया।

बताते चलें कि नगवां में प्रमुख चुनाव परिणाम आने के बाद हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था, जिसमें सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव सहित 19 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही संदीप निवासी तेलाड़ी, रमेश निवासी खलियारी, बालमुकुंद जायसवाल निवासी सेमरिया, आश्रम पासवान निवासी बिजवार, सूरज कुमार निवासी नरउज, नीतीश कुमार निवासी सेमरिया, मोती निवासी नरउज, सुरेंद्र निवासी जसौलिया, रघुनाथ निवासी नगवां, राजू जायसवाल निवासी रतुआ, बनारसी निवासी दरमा, शिवानंद निवासी महुली, गुलाब निवासी पनिकप खुर्द, रामानंद निवासी भैरोपुर, पंकज निवासी नगांव, विजय निवासी रइया को गिरफ्तार कर लिया गया था।


सभी का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया

रविवार को दिन भर उनसे चली कड़ी पूछताछ के बाद सभी का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। इसके बाद सभी को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जिला कारागार भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक सभी के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 188, 323, 504, 332, 333, 307, 427, 352, 353 भादवि एवं 7 सीएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

- जीजा को जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश करने वाला भी गया जेल.

सोनभद्र। गत 10 जुलाई को व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता में जीजा को जलाकर मार डालने की कोशिश करने के आरोपी बद्री मौर्य पुत्र अंतू राम उर्फ अनंतराम मौर्य निवासी सहुआईन का गोला थाना अहरौरा, जनपद मिर्जापुर की गिरफ्तारी कर, सोमवार को जिले की अदालत में पेश किया गया। बता दें कि घटना करने के बाद भागते समय बद्री बाइक फिसलने से गिरकर घायल हो गया था। उसके बाद से उसका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा था। रविवार की शाम उसे जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद सोमवार को उसका चालान किया गया

Tags:    

Similar News