Varanasi News: काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत का निधन, पीएम-सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
Varanasi News: काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी का शनिवार को निधन हो गया।
Varanasi News: काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी का शनिवार को निधन हो गया। महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की जानकारी होते ही संत समाज, काशी के अखाड़ों और काशीवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। 67 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम ली। पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मंदिर में रखा गया है। रविवार की सुबह अंतिम यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलेगी।
हरिद्वार कुंभ स्नान के दौरान वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। नई दिल्ली में इलाज कराने के बाद लखनऊ आ गए थे। इसके बाद ठीक होकर अन्नपूर्णा मंदिर में निवास कर रहे थे। इसी बीच 11 जून को दोबारा पोस्ट कोविड से उनकी सेहत खराब होने की वजह से मेदांता लखनऊ ले जाकर भर्ती कराना पड़ा था। उपमहंत शंकर पुरी के मुताबिक, विगत दस दिनों से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। डॉक्टरों के जवाब देने के बाद शुक्रवार की रात उन्हें मेदांता से बनारस स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार की दोपहर 3:30 बजे उन्होंने मां भगवती का नाम लेते हुए शरीर का त्याग कर दिया।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी महंत रामेश्वरपुरी के निधन पर दुख जताया। पीएम ने ट्वीट कर लिखा की ''रामेश्वरपुरी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। उनका जाना समाज के अपूरणीय क्षति है। उन्होंने धर्म और आध्यात्म को समाज सेवा से जोड़कर लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया।