Kashi Vishwanath Dham: पीएम मोदी के तीन संकल्प, 'स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत'
काल भैरव मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी आगमन पर काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन समय
वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 1.00 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और करीब 1 बजकर 20 मिनट पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए है। आज वे करीब 339 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण के दौरान वरिष्ठ मंत्री शिव मंदिरों में रहेंगे। इस दौरान अमित शाह सोमनाथ मंदिर में रहेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया महाकाल मंदिर में मौजूद रहेंगे। निर्मला सीतारमण श्रीसाईलम के मलिकार्जुन मंदिर में रहेंगी। अनुराग ठाकुर और जयराम ठाकुर पालमपुर में मौजूद रहेंगे। जितेंद्र सिंह जम्मू के शिव मंदिर में मौजूद रहेंगे। धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में रहेंगे। बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी तारकेश्वर मंदिर में रहेंगे। गजेंद्र सिंह शेखावत उदयपुर के शिव मंदिर में रहेंगे। बिहार डिप्टी सीएम रेनू देवी कुशेश्वरस्थान के शिव मंदिर में रहेंगी।
लोकार्पण के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा 51 हजार जगहों पर बड़े स्क्रीन पर होगा प्रसारण देशभर के 51 हजार जगहों पर बड़े स्क्रीन लगेंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर, 2021 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में काशी के भव्य स्वरूप 'काशी विश्वनाथ धाम' का लोकार्पण करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा है, "2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी जी ने निरंतर सनातन संस्कृति की पुण्यस्थलियों को उनकी असली पहचान देने के लिए पूरी श्रद्धा से कार्य किया है। श्रीराम जन्मभूमि हो या विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरुप, इन सभी का साक्षी बनना हम सभी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।"