Narendra Modi Varanasi Visit: आज स्वर्वेद महामंदिर के विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे PM मोदी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Narendra Modi Varanasi Visit: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे। यहां वे विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।;
Narendra Modi Varanasi Visit: काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham varanasi) का उद्घाटन करने के आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi varanasi) स्वर्वेद महामंदिर धाम (Swarved Mahamandir Dham) जाएंगे। यहां वे विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) समेत कई भाजपा नेता होंगे।
काशी के स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम (swarved mahamandir dham varanasi) में आज विहंगम योग का 98वां वार्षिकोत्सव (Vihangam Yoga 98th Anniversary) मनाया जाएगा। इस वार्षिकत्सव के मौके पर पीएम मोदी धाम का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे विहंगम योग के अनुयायियों से मुलाकात भी करेंगे। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी अनुयायियों को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय (Dr. Mahendra Nath Pandey) भी शामिल होंगे।
आज का पीएम मोदी के काशी कार्यक्रम का मिनट टू मिनट (Minute to Minute)
- अगर बात करें पीएम नरेंद्र मोदी के आज के वाराणसी यात्रा कार्यक्रम (narendra modi varanasi visit schedule) की, तो 14 दिसंबर को पीएम मोदी जिला पादाधिकारियों और भाजपा संगठन के वाराणसी महानगरों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक सुबह 9.30 बजे होगी।
- सुबह 10 बजे पीएम मोदी बरेका प्रशानिक भवन में उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्य (उत्तराखंड, असम, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, गोवा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक,त्रिपुरा, मणिपुर) के मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन लगभग 4 घंटे तक चलेगा। इस सम्मेलन में सभी मुख्यमंत्री पीएम मोदी को अपने-अपने राज्यों के योजनाओं के बारे में बताएंगे।
- सम्मेलन के बाद पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे स्वर्वेद मंदिर जाएंगे और यहां वे स्वर्वेद मंदिर के 98वें वर्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगें। इस दौरान वे अनुयायियों को संबोधित करेंगे।
- कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम करीब शाम 4.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।