विधायक ने दरोगा को दी धमकी, कहा- थाने में ही गिराकर मारुंगा, ऑडियो वायरल
दरोगा, विधायक से अपशब्द न कहने की बार-बार गुहार लगा रहा है। वहीं बछरावां विधायक उसकी बातों को इग्नोर कर रहे है। दरोगा विधायक से कह रहा है कि पहले मामले की अपने स्तर से जांच कर लें फिर जो सच निकलकर सामने आये। उसके अनुसार निर्णय करे।
रायबरेली: यूपी के रायबरेली में बीजेपी विधायक द्वारा दरोगा के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है।आरोप है कि ये सब रौब गांठने के लिए किया गया था। इस मामले का आडियो वायरल होने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल ये पूरा मामला रायबरेली जिले का बछरावां थाने का है। यहां एक ऐसा ही ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी विधायक एक दरोगा को फोन पर न सिर्फ धमका रहे है बल्कि उसके साथ अपशब्दों का जम कर प्रयोग भी कर रहे है। वह थाने में ही उसे घुसकर पीटने की धमकी भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें...उन्नाव रेप केस: CBI जांच में कही रुकावट न बन जाए पुलिस, पूछताछ का वीडियो वायरल
दरोगा, विधायक से अपशब्द न कहने की बार-बार गुहार लगा रहा है। वहीं बछरावां विधायक उसकी बातों को इग्नोर कर रहे है। दरोगा विधायक से कह रहा है कि पहले मामले की अपने स्तर से जांच कर लें फिर जो सच निकलकर सामने आये। उसके अनुसार निर्णय करे।
लेकिन विधायक ने दरोगा को कसूरवार बताते हुए उसे घूसखोर कहा और बताया कि यह दरोगा भ्रष्टाचार कर बीजेपी सरकार को बदनाम कर रहा है।
ये वायरल आडियो रायबरेली के बछरांवा से बीजेपी विधायक राम नरेश रावत का बताया जा रहा है और जिस दरोगा को धमकाया जा रहा है उसका नाम दिलीप राय है जोकि बछरांवा थाने में तैनात है।
ये भी पढ़ें...उन्नाव रेप मामला: धरने पर बैठा पीड़िता का परिवार, वीडियो वायरल
विधायक ने दी ये सफाई
वहीं इस मामले में बछरावां विधायक राम नरेश रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दरोगा ने बीस हजार ले रखा था और उसको पीड़िता को जेल भी भेज दिया।
हमने जब उस की औरत को भेजा पैसा लेने तो दो घन्टे उसको थाने पर घंटों बैठाए रखे तो हमने ही फोन किया कि यह रवैया ठीक नहीं है और फिर कुछ देर बाद पैसा हमारे आवास पर दे गए। जिसमें डेढ़ हजार रुपया कम भी था बाकी हमने इस ऑडियो में हम ही ने बोला है कि दरोगा जी इस तरह काम करोगे तो ठीक नहीं होगा।
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई से बात की गई तो फोन पर बात नहीं हो पाई कहीं ना कहीं सत्तापक्ष से जुड़ा मामले को लेकर एसपी साहब फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
ये भी पढ़ें...Trending | पजामे में डबल स्टिच की जगह तुरपाई थी, तो हो गए नेता जी वायरल