Raebareli News : वकील हत्याकांड में दारोगा को आजीवन कारावास

प्रयागराज में कचहरी के भीतर वकील हत्याकांड मामले में आरोपी दरोगा को अदालत ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है।

Report :  Narendra Singh
Update:2022-09-23 16:56 IST

वकील हत्याकांड में दारोगा को मिली आजीवन कारावास

Raebareli News : प्रयागराज में कचहरी के भीतर वकील हत्याकांड मामले में आरोपी दरोगा को अदालत ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है। दारोगा पर कोर्ट ने 20 हज़ार का जुर्माना भी लगाया है। मामला 2015 का है। प्रयागराज की कचहरी में दरोगा शैलेन्द्र सिंह एक गवाही के मामले में आये थे। दरोगा शैलेन्द्र सिंह की उस समय शंकरगंज थाने की नारी बारी चौकी में तैनाती थी। उसी समय अधिवक्ता नबी अहमद ने शैलेन्द्र की थाना कीडगंज में तैनाती के दौरान उनके एक मामले में एफआर लगाए जाने को लेकर शिकायत की। इसी बात को लेकर दरोगा शैलेन्द्र और अधिवक्ता नबी अहमद के बीच धक्का मुक्की हो गई। वहां लोगों ने बीच बचाव कर दोनो को अलग कर दिया था। थोड़ी देर बाद ही सीजेएम कोर्ट के सामने दरोगा शैलेन्द्र को अधिवक्ताओं के झुंड ने उन्हें घेर लिया था।

इसी बीच शैलेन्द्र ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायर कर दिया जिससे अधिवक्ता नबी अहमद की मौत हो गई। दरोगा शैलेन्द्र को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उधर पुलिस महकमे ने भी शैलेन्द्र को बर्खास्त कर दिया था। मामला अधिवक्ताओं से जुड़ा होने के चलते इस केस का ट्रायल रायबरेली सत्र न्यायालय में ट्रांसफर हो गया था। यहां पूरे मामले की कल पूरी हुई सुनवाई के बाद आज ज़िला जज अब्दुल शाहिद ने दरोगा शैलेन्द्र सिंह को आजीवन कारावास के साथ उस पर 20 हज़ार का जुर्माना लगाया है। दरोगा शैलेन्द्र का कहना है कि न्यायालय के फैसले का सम्मान है लेकिन अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

Tags:    

Similar News