दरोगा से परेशान दलित युवक, एसपी ऑफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

आरोपित ने ये भी कहा कि मैं एसडीएम के आदेश को नही मानता। जिसके बाद पीड़ित जब थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट ही दर्ज नही की।;

Update:2020-06-22 16:35 IST
raebarelly case

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब एक युवक ने एसपी आफिस के सामने पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि पुलिस के जवानों ने पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया, जिससे बड़ी घटना अंजाम पाने से बच गई। आत्मदाह करने आए युवक ने प्रशासनिक और स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

108 एंबुलेंस सेवा के दफ्तर भी पहुंचा कोरोना, कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव

हिस्ट्रीशीटर ने पीड़ित को मारा

जानकारी के अनुसार पूरा प्रकरण जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के उसरु गांव का है। गांव निवासी सर्वेश कुमार का आरोप है कि गांव का हिस्ट्रीशीटर विजय पाल सिंह उसकी भूमिधर जमीन पर मनरेगा के तहत नाला खुदवा रहा है। इसकी शिकायत पीड़ित दलित युवक ने एसडीएम से किया। एसडीएम ने गंभीरता से मामले को लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्य रुकवा दिया था। इससे आक्रोशित हिस्ट्रीशीटर विजय पाल ने पीड़ित को मारा पीटा और गालियां दीं।

योगी नौकरी देने का दम भर रहे हैं और लोग आत्महत्या कर रहे: प्रियंका गांधी

थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नही की

आरोपित ने ये भी कहा कि मैं एसडीएम के आदेश को नही मानता। जिसके बाद पीड़ित जब थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट ही दर्ज नही की। आखिर जब कही सुनवाई नही हुई तो पीड़ित आज थक हार कर एसपी आफिस पहुंचा। यहां उसने खुद पर तेल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश किया। लेकिन तब तक वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसे ऐसा करने से रोक लिया। पीड़ित का आरोप है कि थाने पर तैनात दरोगा निखिलेश कुमार भी आरोपी से मिला है।

फिलहाल मामले में एएसपी नित्यानंद राय ने बताया कि पीड़ित का विरोध ग़लत है। इसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर- नरेन्द्र सिंह, रायबरेली

हाई कोर्ट ने बदली आरोपियों की सजा, लड़की का पिता बरी, मौत बनी उम्र कैद

Tags:    

Similar News