रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, पेड़ से टकराई अनियंत्रित सफारी मौके पर ही तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
रायबरेली के रमपुरवा गांव के पास एक बड़े सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
रायबरेली। शुक्रवार की दोपहर रायबरेली के गुरुबख़्सगंज थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव के पास उस समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जब साईकिल सवार को बचाने के चक्कर मे तेज रफ्तार सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ईलाज के लिए सीएचसी लालगंज में भर्ती कर दिया गया है।
अब तक जानकारी के अनुसार बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग (Banda Bahraich National Highway) पर जिले के गुरुबख़्सगंज थाना क्षेत्र के बरवलिया के पास रमपुरवा गांव के समीप फतेहपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक सफारी कार एक साइकिल सवार को बचाने के चलते अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। जिससे कार चालक अरशद, चश्मी व जिया खुर्शीद की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं गाड़ी में मौजूद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल महिला को ईलाज के लिए सीएचसी लालगंज एम्बुलेंस से भिजवाया फिलहाल इस सड़क हादसे के मामले में पुलिस गहराई से जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि अक्सर तेज रफ्तार से आ रही गाड़ियां सामने से आ रहे किसी भी व्यक्ति या जानवर को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाती हैं। ऐसा ही बड़ा हादसा रायबरेली में भी हुआ है। जहां रमपुरवा गांव में हुए इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है। हादसे के बाद रायबरेली पुलिस (RaeBareli Police) ने मौके पर घायल एक महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज जारी है।