Raebareli News: फिरोज गॉधी डिग्री कालेज के बाउंड्री निर्माण को लेकर भड़का बवाल, पथराव, सड़क जाम
Raebareli News: फिरोज गाँधी डिग्री कालेज की बेशकीमती जमीन पर कालेज प्रशासन के द्वारा बाउंड्री का निर्माण कराया जा रहा था। इसी बीच वकील की वेशभूषा में अराजक तत्व पहुंचे और बाउंड्री को गिराने लगे।;
Raebareli News: रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के जेल गार्डन रोड प्रतिष्ठित फिरोज गाँधी डिग्री कालेज की बेशकीमती जमीन पर कालेज प्रशासन के द्वारा बाउंड्री का निर्माण कराया जा रहा था। इसी बीच दो दर्जन के करीब वकील की वेशभूषा में अराजक तत्व पहुंचे और बाउंड्री को गिराने लगे। कॉलेज प्रशासन ने जब विरोध किया तो वो पथराव करने लगे जिससे बीएड के दो छात्र घायल हो गए। पथराव के बाद छात्रों ने भी जेल गार्डेन रोड को जाम किया और जमकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी सहित कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और कुछ लोगो को पुलिस की गाड़ी में बिठाकर कोतवाली ले गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बीचो बीच बेस कीमती जमीन फिरोज गांधी डिग्री कालेज संचालित है। जिसकी कुछ जमीन पर 25 सालों से गरीब लोग वहाँ रहते थे। फिरोज गांधी प्रबंधन द्वारा इस जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाने को लेकर आज विवाद हो गया, जिसमें कालेज प्रबंधन ने एक मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे में कालेज प्रबंधन की जीत हुई और वो कल से खाली जमीन पर बाउंड्री का निर्माण करा रहे थे। आज अचानक से दो दर्जन से ज्यादा वकील की वेशभूषा अराजक तत्व डिग्री कालेज पहुंचे और बाउंड्री वाल को गिराने लगे। वहां मौजूद कालेज प्रबंधन ने फिरोज गांधी कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों से मारपीट करने की सूचना छात्रों को दी तो दर्जनों छात्र मौके पर पहुंच गए और मारपीट पर उतारू हो गए। दोनों तरफ से पत्थरबाजी होती रही इस पत्थरबाजी में फिरोज गांधी कालेज B.Ed का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने छात्र को जिला अस्पताल भर्ती कराया। दो छात्र घायल होने पर छात्र भड़क गए और वो रोड पर ही धरने पर बैठ गए और राहगीरों से बदतमीजी करने लगे। छात्र अपने कॉलेज के समर्थन में धरने पर बैठ गए और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बताया की कुछ विवाद हुआ है जिसकी जांच कराई जा रही है।