BJP को नसीहत: पूर्व कांग्रेस सांसद का बेटा बोला- परिवार के नाम पर न करें राजनीति

कांग्रेस नेता मनीष सिंह ने बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के नाम पर ओछी राजनीति बंद करें।

Update:2020-09-20 22:44 IST
BJP को नसीहत: पूर्व इस राजनीति से स्वयं को अलग करके कार्यक्रम में आना हमारे परिवार की मर्यादा का पूर्ण उल्लंघन होगा।

रायबरेली: कांग्रेस नेता मनीष सिंह ने बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के नाम पर ओछी राजनीति बंद करें। हमारे बाबा, पापा, और चाचा ,कोई पत्थर एवं स्मृति द्वार के मोहताज नहीं हैं। वो बच्चे एवं बुजर्गो के दिलों में बसते हैं। उनके नाम की आड़ में जमीनों पर अवैध कब्जा एवं गरीब का शोषण बंद करें नहीं तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह भले ही बीते कुछ समय से बीजेपी के करीब हो गई हों लेकिन कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी की गोद में बैठने वाले एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से उनका मतभेद बरकरार है। अब उनके ही परिवार का एक नया मामला सामने आया है, जिसने रायबरेली की सियासत को गरमा दिया है।

ये भी पढ़ें: कहीं आपका बच्चा बोलने लगा है ऐसी बातें तो हो जाइए सतर्क, जानें अंजाम

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर किया विरोध

दरअसल, यहां बीजेपी के टिकट पर सोनिया गांधी के मुकाबले पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के बागी विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह की रणनीति के तहत पूर्व सांसद स्व. अशोक सिंह के नाम पर द्वार गेट लगाया गया है। उक्त गेट जिला पंचायत के मद से लगवाया गया है। इत्तेफाक से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भी एमएलसी दिनेश प्रताप के भाई ने संभाल रखी है।

इस द्वार गेट के लगने के बाद पूर्व सांसद स्व. अशोक सिंह के पुत्र मनीष सिंह ने आपत्ति जाहिर की है। सोशल मीडिया पर बाकयदा गेट की फोटो डालकर मनीष सिंह ने एमएलसी दिनेश सिंह के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया। मनीष ने लिखा कि 'ठाकुर धुनी सिंह का पत्थर और अशोक सिंह का स्मृति द्वार' समझ से परे है। आजतक हम लोगों ने अपने परिवार के नाम से कुछ नही किया। जो किया गरीब-असहाय और मजलूमों के लिए किया।

यही नहीं मनीष ने आगे लिखा कि दिनेश प्रताप सिंह जो पैसा आपका लगा है कल आपको चेक द्वारा जिला पंचायत को भुगतान कर देंगे। इसको हटा लीजिए या मुझे हटाना पड़ेगा?

आपको यहां बता दें कि मनीष सिंह अदिति सिंह के रिश्ते में भाई हैं। एमएलसी ने ये कदम उठाकर मनीष की नजर में खुद को बेहतर बताते हुए परिवार में फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहे थे। जिसे भांप कर मनीष ने ये कदम उठाय़ा है ऐसा कहा जा रहा।

रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह

ये भी पढ़ें: किसानों की चेतावनी: मोदी सरकार सावधान, कृषि अध्यादेश के खिलाफ बंद का एलान

Tags:    

Similar News