रायबरेली: अब भी जारी है स्वास्थ्य कर्मचारियों का धरना, काला फीता बांधकर किया काम

जहां एक तरफ किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को लगातार अनसुना कर रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।;

Update:2021-02-25 15:08 IST
रायबरेली: अब भी जारी है स्वास्थ्य कर्मचारियों का धरना, काला फीता बांधकर किया काम (PC: social media)

रायबरेली: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिला रायबरेली में विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का धरना सातवें दिन भी रहा जारी। काला फीता बांधकर किया काम, राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद शाखा रायबरेली के कर्मचारी काला फ़ीता बांध कर 27 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु किया।

ये भी पढ़ें:गुमनाम अकाउंट सोशल मीडिया पर न हों, ऑस्ट्रेलिया में जो हो रहा हमें उसकी जानकारी: रविशंकर प्रसाद

raebareli-matter (PC: social media)

प्रदर्शन अवधेश सिंह उपाध्यक्ष, राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद शाखा रायबरेली व रजनी त्रिपाठी, जिला मंत्री राजकीय नर्सेस संघ गोपाल सिंह कोशाध्यक्ष परिषद ने बताया कि पूर्व में हुए समझौतों का जल्द से जल्द शासनादेश जारी कराया जाय। कर्मचारियों के वेतन विसंगति का निराकरण किया जाय, निजीकरण बन्द करते हुए नियमित नियुक्ति की जाय, समान कार्य, समान वेतन कर्मचारियो को दिया जाय, डी ए घोषित किया जाय।

उनका यह आंदोलन पिछले 6 दिनों से लगातार चल रहा है

जहां एक तरफ किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को लगातार अनसुना कर रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला अस्पताल के कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं। उनका यह आंदोलन पिछले 6 दिनों से लगातार चल रहा है, लेकिन कोई भी मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं है जिसके बाद आज भी आंदोलन काला फीता बाधा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

raebareli-matter (PC: social media)

ये भी पढ़ें:महिलाओ में जमकर मारपीट: रायबरेली की तस्वीरें हुई वायरल, जमीनी विवाद बना वजह

ये सभी कर्मचारी रहे उपस्थित

राजेश सिंह, शशिबाला सिंह, आलोक वर्मा, आलोक वाजपेई, राज कुमार, संजयम धेशिया, आर पी कनौजिया, अनिता, सुमन, राजीव चतुर्वेदी, अमित चौधरी, संजय सिंह, संजय प्रजापति, पंकज सिंह, चंद्रकेश मायापति, मोहन राजेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अमरेश कुमार, अभिषेक गुप्ता, भीष्म सिंह, देवकी नंदन वर्मा, सरोजनी तिवारी, रूबी मौर्या, सपना सचान, रंजना मौर्या, पूजा यादव, आलोक वर्मा, चेतना वर्मा, रत्नम तिवारी, अंशिका सिंह, राजेश कुमार सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News