Raebareli News: बच्ची का अपहरण करने वाला था शख्स, चीख पुकार सुन लोगों ने जमकर पीटा
Raebareli News: बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए थे और उस व्यक्ति को जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था।
Raebareli News: रायबरेली में सोशल मीडिया का सकारात्मक पहलू सामने आया है। यहां बच्चा चोरी के शक में पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक अस्वस्थ्य निकला। मानसिक बीमारी के चलते ही यह व्यक्ति कोलकाता से रायबरेली पहुँच गया था। यहां बच्चा चोर संमझ कर उसे जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले किया गया था। इस पूरे मामले का खुलासा हो पाया फेसबुक से।
दरअसल रायबरेली में बच्चा चोर गैंग की अफवाह फैली है। मामला एक दिन पहले का है। यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर में स्कूल जाती एक बच्ची ने घूम रहे व्यक्ति पर आरोप लगाया था कि वह उसका अपहरण करने वाला था। बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए थे और उस व्यक्ति को जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था। वह व्यक्ति अजीब सी वेशभूषा में था और कुछ बता पाने में असमर्थ था। उसके पास कोई आई कार्ड भी नहीं था। इसी बीच कोलकाता से नगर कोतवाल के पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कोलकाता के जोड़ासांको थाने का सब इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि आपके यहां जो व्यक्ति बच्चा चोरी के शक में पकड़ा गया उसकी मिसिंग हमारे यहां दर्ज है।
मानसिक रूप से अस्वस्थ
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि उसने फेसबुक पर देखा है और आपसे कन्फर्म करना चाहता हूं। शहर कोतवाल और जोड़ासांको थाने के सब इंस्पेक्टर के बीच हुई बातचीत के बाद सामने आया कि यह व्यक्ति कोलकाता का रहने वाला है। इसका नाम शहज़ादा है और मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के चलते पिछले महीने की अट्ठारह तारीख से लापता है। परिजनों की तहरीर पर 23 तारीख को इसकी मिसिंग दर्ज हुई है। फिलहाल जोड़ासांको से पुलिस बल इस व्यक्ति को अपने साथ ले जाने के लिए वहां से रवाना हो गया है।