Raebareli News: बीमार पिता को इलाज के लिए रिक्शे पर अस्पताल ले जाती नाबालिग बेटी, वीडियो वायरल

Raebareli News Today: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रायबरेली से दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Report :  Narendra Singh
Update:2023-01-25 09:28 IST

बीमार पिता को इलाज के लिए ले जाती बेटी, वीडियो वायरल

Raebareli News: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रायबरेली से दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है एक नाबालिग बेटी के पिता की तबियत खराब होने पर खुद ही साइकिल रिक्शा पर लिटाकर चलाते हुए अस्पताल जा रही है। हालांकि बेटी के सत्कर्म में उसकी मां बराबर की भागीदार रही और पीछे से रिक्शे को धक्का देती रही। किसी राहगीर ने पिता को साइकिल रिक्शे पर ले जाती नाबालिग बेटी की तस्वीरें वायरल की तो हर कोई इसे देखकर बेटी के साहस को सैल्यूट कर रहा है। इसके अलावा इस वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की पोल को खोल कर रख दिया है। 

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बछरावां कस्बे का है। यहां सुंदरनगर की रहने वाली 12 वर्षीय अंजू के पिता माल ढोने वाले साइकिल रिक्शा से जीविका चलाते हैं। अंजू के भाई नहीं हैं। अंजू दो बहनें हैं और माता-पिता है। आज सुबह पिता की हालात खराब देखकर बेटी ने मां की मदद से घर के बाहर खड़े साइकिल रिक्शे पर लिटाया और 3 किलोमीटर सीएचसी बछरावां के लिए चल दी। जब सीएससी पहुंची तो वहां पर तैनात वार्ड बॉय ने देखा कि एक बेटी अपने बूढ़े बाप को साइकिल रिक्शा से लेटाकर अस्पताल पहुंची है। वार्ड बॉय ने डॉक्टर जैसल को बुलाकर बुजुर्ग का इलाज शुरु करवाया। यह मामला कल यानी कि 24 जनवरी का है, जब  बालिका दिवस के दिन रिक्शा से इलाज के लिए अपने पिता को रिक्शा से ले जाते एक बेटी का वीडियो वायरल हुआ है।  

Tags:    

Similar News