Raebareli News: प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षिकाओं ने की जमकर मारपीट, बीईओ ने कराया शांत
Raebareli News: रायबरेली में प्राथमिक विद्यालय की दो शिक्षिकाओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले हैं, जिसमें प्रधानाध्यापिका गिरकर चोटिल भी हो गईं।
Raebareli News: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में प्राथमिक विद्यालय की दो शिक्षिकाओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले हैं। जानकारी के मुताबिक मामूली बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी दोनों महिला शिक्षिकाओं की कुश्ती तक पहुंच गई, जिसमें प्रधानाध्यापिका गिरकर चोटिल भी हो गईं।
बीईओ ने कराया मामला शांत
स्कूल परिसर के भीतर दो शिक्षिकाओं के बीच लात घूंसे चलने से छात्र दहशत में आ गए। सूचना पाकर बीईओ मौके पर पहुंची तो दोनो शांत हुईं। मामला मिल एरिया थाना इलाके में अमावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरे ठकुराइन का है। पुलिस मामले की शिकायत मिलने पर जांच कर रही है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कविता यादव अन्य शिक्षिकाओं के साथ सहायक अध्यापिका शालिनी वर्मा की भी दैनिक दिनचर्या दर्ज करती हैं। स्कूल में पठन पाठन कार्य सुचारू रूप से चलाए जाने की ज़िम्मेदारी प्रधानाध्यापिका की होती है। इसी के तहत उच्च अधिकारियों को सूचित करने के लिए शिकायत पंजिका प्रधानाध्यापिका ही भरती है। इसी शिकायत पंजिका में शालिनी वर्मा की भी दिनचर्या दर्ज की गई है। शालिनी वर्मा को यही बात अखर गई और उन्होंने बच्चों को प्रार्थना करा रही प्रधानाध्यापिका कविता यादव के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
कविता यादव हुई चोटिल
इस दौरान कविता यादव गिर कर चोटिल भी हो गईं। सूचना पाकर बीईओ रत्नमणि मिश्रा मौके पर पहुंच गईं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर कविता यादव की तहरीर पर मिल एरिया थाने की पुलिस शालिनी वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले शालिनी वर्मा और बीईओ दफ्तर में तैनात क्लर्क के बीच भी विवाद हुआ था। शालिनी वर्मा ने क्लर्क पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।