रविंद्र सिंह राठी: बॉयलर में नहीं हुआ विस्फोट, राख न निकलने से हुआ हादसा

नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (NTPC) के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक रविंद्र सिंह राठी ने गुरुवार (2 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राठी ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि बुधवार को ऊंचाहार में यूनिट नंबर 6 में हादसा हुआ। बॉयलर के आसपास काम करने वर्कर को काफी चोटें आई। अधिकारियों ने प्रशासन के साथ मिलकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

Update:2017-11-02 21:10 IST

लखनऊ: नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (NTPC) के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक रविंद्र सिंह राठी ने गुरुवार (2 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राठी ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि बुधवार को ऊंचाहार में यूनिट नंबर 6 में हादसा हुआ। बॉयलर के आसपास काम करने वर्कर को काफी चोटें आई। अधिकारियों ने प्रशासन के साथ मिलकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

ये भी पढ़ें... NTPC के बाद अनपरा में हुआ हादसा, 2 मजदूर गंभीर रुप से झुलसे

ऐसे हुआ हादसा?

राठी ने कहा कि एनटीपीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारी ऊंचाहार पहुंचे। सीएमडी भी बुधवार रात में वही थे। अधिकारियों से बात करके पहली दृष्टि में सामने आ रहा है कि उस यूनिट में ऐश निकलने में ऐश निकलने में बांधा आ रही थी। इसीलिए 400 मेगावाट पर चल रही यूनिट का लोड 170 मेगावाट पर लाकर अधिकारी लगे थे कि कैसे चलाया जा सके। उसी समय ऐश का एक टुकड़ा अलग हुए इससे फुरनेश में जो कोयला जलाते हैं उसमें डिस्टर्बेंस पैदा हुआ। इससे प्रेशर बढ़ना शुरू हुआ। टरबाइन और यूनिट ट्रिप हुआ। ट्रिप होने से कोयला जाने से रुक जाता है। कुछ सेकंड बढ़ा। furnesh का हार्पर खुल गया। ब्रेसिंग वगैरह टूट गया। इससे फ्लू गैस निकलती है। कुछ वर्कर पेंटिंग का काम कर रहे थे। कुछ दिक्कत को देख रहे थे। इकोनोमिक हार्पर खुल गया। उससे जो फ्लू गैस बाहर आई, धुंआ बाहर आया उससे वर्कर चोटिल हुए। 29 मौत, 43 का इलाज चल रहा है। 9 का इलाज बाहर चल रहा है 5 लोगों को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है। सबकी स्थिति स्टेबल है।

ये भी पढ़ें... केन्द्रीय बिजली मंत्री: मृतक आश्रितों को NTPC देगा 20 लाख रुपए मुआवजा

एयरफोर्स और डिफेंस मिनिस्ट्री से अनुरोध किया है कि अपना एयरक्राफ्ट दे ताकि ज्यादा लोगों को दिल्ली ले जाया जा सके। ऊर्जा मंत्री ने डिफेंस मिनिस्टर को पत्र लिखा है। रविंद्र सिंह ने कहा, कल कोशिश करेंगे कि ज्यादा लोगों को लखनऊ से दिल्ली एयरक्राफ्ट ले जाया जा सके।

ये भी पढ़ें... PM ने की NTPC प्लांट में हुए हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा

एनटीपीसी उठाएगी घायलों का खर्चा

मृत वर्कर को 20 लाख, सीरियस घायल को 10 लाख, माइनर घायल को 2 लाख देंगे। वर्कर मुआवजा राशि 8 लाख के करीब होती है वह भी इनको मिलेगी। यह उसके अतिरिक्त है। यह सहायता राशि एनटीपीसी दे रही है। घायलों के इलाज का खर्चा एनटीपीसी उठाएगी।ये भी पढ़ें... रायबरेली NTPC में फटा बॉयलर, 30 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

बनाई एक्सपर्ट कमेटी

राठी ने बताया कि एक्सपर्ट कमेटी बनाई है जो इस हादसे की जांच करेगी 30 दिन के अंदर इन तथ्यों का पता लगाएगी। उसके बाद यह कदम उठाए जाएंगे ताकि यह हादसा दुबारा न हो। इसके अध्यक्ष एसके राय कार्यकारी निदेशक हैं। एक मेंबर इंजीनिरिंग विभाग के सीनियर और इसकी जानकारी रखने वाले अधिकारी को कमेटी में रखा गया है। यह तीन मेंबर की कमेटी है। 42 महीने का प्रोजेक्ट है। तय शुदा समय मे आना था। इसमें काफी समय लगा। राठी ने कहा कि बॉयलर में विस्फोट नहीं हुआ। 400 से 190 मेगावाट तक रिड्यूस किए गया। सिर्फ तीन एनटीपीसी के वर्कर बाकी घायल और मृत वर्कर कॉन्ट्रैक्ट वर्कर थे।

ये भी पढ़ें... सिविल हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जरी बर्न यूनिट में लगी आग, बड़ा हादसा होने से बचा

Tags:    

Similar News