Raebareli News: प्रयागराज घर लौट रहे लोगों की कार को ट्रक ने ठोकर मारी, पांच घायलों में एक ही हालत गंभीर
Raebareli News: स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजकर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।;
Raebareli road accident (फोटो: सोशल मीडिया )
Raebareli News: लखनऊ प्रयागराज N H 30 मार्ग पर जबर्दस्त सड़क हादसा हुआ है। जिसमें अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजकर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया है।
मामला भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित नेशनल ढाबा के पास का है जहां लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई से इलाज करा कर एक परिवार के 5 लोग अपनी कार से अपने घर प्रयागराज लौट रहे थे। तभी नेशनल ढाबा के पास सामने से आ रहे हैं तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।
ट्रक की टक्कर से कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी हैl
इससे पहले भी हुए कई हादसे
इससे पहले कल एक हादसे का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारकर हवा में उछाल दिया था। जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए थे। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी। हादसे के बाद कार सवार कार लेकर मौके से फरार हो गया था। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवकों को असपताल में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर की घटना बताई जा रही है।