Raebareli Video: घंटाघर चौराहे पर ऊँचे गुम्मज के ऊपर चढ़ा युवक, कर रहा डांस और योगा

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली के घंटाघर चौराहे पर पत्थरों से बना गुम्मज के ऊपर चढ़कर एक सिरफिरा युवक घुमते डांस और योगा कर रहा था।;

Report :  Narendra Singh
Update:2022-09-17 20:52 IST

रायबरेली: घंटाघर चौराहे पर पत्थरों से बना गुम्मज के ऊपर चढ़ा युवक, कर रहा डांस और योगा

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली के घंटाघर चौराहे पर पत्थरों से बना गुम्मज के ऊपर चढ़कर एक सिरफिरा युवक घुमते डांस और योगा कर रहा था। यह पूरी घटना एक वीडियो कैमरे में कैद हो गई।

जब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद फायर सर्विस के जवानों ने युवक को सकुशल रेस्क्यू करके उसको उतारा और एंबुलेंस कर कर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।

24 घंटे पुलिस रहने की जगह मौके नदारद पर थी

यहां पुलिस की बड़ी लापरवाही नजर आई बता दें कि इस भीड़भाड़ वाले क्षेत्र घंटाघर चौराहे पर 24 घंटे पुलिस रहने की जगह मौके नदारद पर थी। जिसकी वजह से बड़ी घटना हो सकती थी। शाम के वक्त उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस फूट पेट्रोलिंग कर रही थी रायबरेली के भीड़भाड़ वाले इलाके घंटाघर पर आज एक नशेड़ी सिरफिरा ने खूब छकाया। यह नशेड़ी युवक घण्टाघर चौराहे पर नौ निर्मित मीनार के गुम्ज के ऊपर चढ़ गया। मीनार ऊंची होने और व्यस्त चौराहा होने के चलते पहले तो किसी ने ध्यान नहीं दिया।

बाद में जब वह मीनार के गुम्बद पर चढ़ कर ज़ोर ज़ोर गाते हुए डांस करने लगा तो लोगों का ध्यान गया। देखते ही देखते चौराहे पर जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हो गई। उधर यह सिरफिरा कभी गाना गाने लगता और डांस के साथ योगा शुरू कर देता। चौराहे पर मौजूद पुलिस न होने से थोड़ी दिक्कत करनी पड़ी किसी ने यह सूचना पुलिस को दी तो आनन फानन में फायर ब्रिगेड को बुला लिया। शहर कोतवाल राघवन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी देर तक मशक्कत करने के बाद उसे नीचे उतारा। नशेड़ी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाक्टरों के मुताबिक युवक ने व्हाइटनर जैसे किसी नशे का सेवन किया है जिसके कारण ऐसी हरकतें कर रहा था। वही मौके पर लोगों ने बताया कि यह सिरफिरा पहले गुम्ज के चारों ओर चक्कर लगाने के बाद ऊपर चढ़ गया और ऊपर डांस करने लगा फायर सुरक्षाकर्मी जयप्रकाश यादव ने बताया कि टावर पर एक पागल चढ़ गया था जिसको सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू कर लिया गया है और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News