Raebareli News: निफ्ट कैंपस में वार्षिकोत्सव का रंगारंग समापन, छात्रों ने रैंप पर बिखेरा जलवा

Raebareli News: संस्थान की शुरुआत में फैकल्टी के रूप में काम करने वाली अंशु वर्मा ने बताया कि मैं यहां पर जब निफ्ट की शुरुआत हुई तब मैंने यहां पर पढ़ाया है और उसके बाद आज मैं फैशन इंडस्ट्री के न्यू एस्पायरेंट के लिए कोचिंग चला रही हूं।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-02-09 22:06 IST

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: निफ्ट रायबरेली कैंपस के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव स्पेक्ट्रम 2024 का रंगारंग समापन हुआ है। कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया है। अंतिम दिन गायन डांस और फैशन शो के अलावा एलुमिनाइ मीट का भी आयोजन हुआ जिसमें रायबरेली कैंपस के पास आऊट रहे एलुमिनाई ने अपनी प्रोफेशनल जर्नी बताते हुए यहां की गई पढ़ाई को अपने जीवन में मील का पत्थर बताया।

एलुमिनाई मीट में पहुंचे पुरातन छात्रों में से कोई उद्यमी बन चुका है तो कोई लाखों के पैकेज पर इंडस्ट्री में काम कर रहा है। यहाँ पहुंचे पुरातन छात्रों की मानें तो देश में बेरोजगारी जैसी कोई समस्या नहीं है बस आवश्यकता इस बात की है कि पारंपरिक कॅरियर से इतर बच्चों को कुछ अलग हट कर करने की आवश्यकता है।


भारत में नहीं है बेरोजगारी - ऋषिका राज

संस्थान की पूर्व छात्र ऋषिका राज ने बताया कि उसने निफ्ट रायबरेली से लेदर टेक्नोलॉजी में कोर्स किया था और उसके बाद से वह लेदर इंडस्ट्री में काम कर रही है। उसका कहना है कि अगर हम बात करें बेरोजगारी की तो मुझे नहीं लगता कि भारत में बेरोजगारी है क्योंकि आज का युवा हर फील्ड में आगे है। अगर उसमें मार्केट की थोड़ी समझ है तो वह अपना बिजनेस शुरू कर सकता है, जैसे मैंने ग्राफ़िक डिजाइन का अपना एक बिजनेस शुरू किया जो काफी छोटे स्तर पर है लेकिन फिर भी मुझे उसमें प्रॉफिट हो रहा है।यह सारी चीज मैंने निफ्ट से सीखी है।


संस्थान की शुरुआत में फैकल्टी के रूप में काम करने वाली अंशु वर्मा ने बताया कि मैं यहां पर जब निफ्ट की शुरुआत हुई तब मैंने यहां पर पढ़ाया है और उसके बाद आज मैं फैशन इंडस्ट्री के न्यू एस्पायरेंट के लिए कोचिंग चला रही हूं। मैं बच्चों को कोचिंग दे रही हूं ताकि वह फैशन डिजाइनिंग के बड़े-बड़े संस्थानों में प्रवेश पा सके। मैंने 10 लोगों को रोजगार दे रखा है और मेरा सालाना टर्नओवर 10 लाख के आसपास है।

Tags:    

Similar News