Raebareli: 'धरती के भगवान' भी नहीं सुरक्षित ! बच्चे को रेफर करने पर बिफरे तीमारदार, डॉक्टर की हालत बिगड़ी

Raebareli News:  इंद्रपाल सिंह, सीओ महाराजगंज ने बताया, 'सीएचसी बछरावां में चिकित्सक के साथ गाली-गलौज व अभद्रता की सूचना प्राप्त हुई। डॉक्टर की तहरीर पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।;

Report :  Narendra Singh
Update:2023-11-22 09:26 IST

बीमार डॉक्टर का चल रहा इलाज (Social Media) 

Raebareli News: रायबरेली में बेखौफ दबंगों का आतंक सीएचसी में दिखा। यहां तैनात डॉक्टर के साथ अस्पताल में घुसकर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने गाली-गलौज की। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। दबंगों की धमकी से डॉक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। ये मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीएचसी का है।

डॉक्टर से अभद्रता, सीने में उठा दर्द  

बछरावां सीएचसी में डॉ. गणनायक पांडे अपनी ड्यूटी पर मरीज देख रहे थे। तभी कुछ लोग एक बच्चे को इलाज के लिए लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया बच्चे के हाथ की हड्डी टूटी हुई थी। इस पर डॉक्टर ने तीमारदारों को बताया कि यहां हड्डी के डॉक्टर नहीं हैं, इसलिए उन्हें बच्चे को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ेगा। बस क्या था? बच्चे के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। फोन कर अपने अन्य साथियों को अस्पताल बुलाया। अस्पताल में तैनात डॉ. गण नायक पांडे के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करने लगे। दबंगों के द्वारा जान से मारने की धमकी से डॉक्टर घबरा गए। उनके सीने में तेज दर्द उठा। जिसके बाद डॉक्टर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

EMO बोले- हार्ट से संबंधित कुछ दिक्कतें आई हैं

इस संबंध में EMO डॉ. रोशन लाल पटेल ने बताया कि, 'बछरावां सीएससी में तैनात डॉक्टर का इलाज किया जा रहा है। उन्हें कुछ लोगों द्वारा धमकाया गया। गाली-गलौज की गई है। जिसके बाद उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। हार्ट से संबंधित कुछ दिक्कतें आई हैं। जिसकी जांच की जा रही है।'

CMO बोले- नहीं बर्दाश्त करेंगे अभद्रता 

इस मामले में डॉ, वीरेंद्र सिंह सीएमओ से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है। यह घटना डॉक्टर के साथ हुई है। बहुत ही गलत है। इस मामले में जिला अधिकारी से बात कर कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सकों के साथ हुई अभद्रता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।'

'डॉक्टर ने दी तहरीर, जल्द होगी कार्रवाई'

इंद्रपाल सिंह, सीओ महाराजगंज ने बताया, 'सीएचसी बछरावां में चिकित्सक के साथ गाली-गलौज व अभद्रता की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर बछरावां पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जानकारी हुई कि कुछ लोग अपने बच्चे का इलाज करवाने के लिए सीएचसी बछरावां आए थे। चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिस पर परिजनों व चिकित्सक के मध्य कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के दौरान  चिकित्सक का बीपी बढ़ गया था। डॉक्टर के द्वारा दी गई तहरीर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।'

Tags:    

Similar News