Raebareli News: अनुराधा पोडवाल की शिव वंदना से मंत्र मुग्ध हुए दर्शक, तालियों से गूंज उठा पंडाल
Raebareli News: महोत्सव के मंच पर पहुँचते ही अनुराधा पोडवाल ने भारी भीड़ देखकर उत्साहित होते हुए लोगों को याद दिलाया कि अयोध्या में भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उससे पहले पूरा देश राम मय है।
Raebareli News: जिले के जीआईसी मैदान में चल रहे रायबरेली महोत्सव के तीसरे और आखिरी दिन की शाम प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पोडवाल के नाम रहीं। अनुराधा पौड़वाल ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया और अपने भजनों से खूब ताली बटोरी। महोत्सव के मंच पर पहुँचते ही अनुराधा पोडवाल ने भारी भीड़ देखकर उत्साहित होते हुए लोगों को याद दिलाया कि अयोध्या में भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।
उससे पहले पूरा देश राम मय है। इस दौरान मंच पर राम भजन शुरू करने से पहले अनुराधा पोडवाल ने गायत्री मंत्र और शिव वंदना की तान छेड़ी तो दर्शक भाव विभोर हो गए। बाद में उन्होंने अपने ही गाये जा चुके चिर परिचित भजनों को लाइव सुनाया तो पूरा पंडाल तालियों से गूँज उठा।
रायबरेली महोत्सव का हुआ समापन
अनुराधा पोडवाल के भजनों के बाद तीन दिन से चल रहे रायबरेली महोत्सव का समापन भी हो गया। हम बता दें कि सीएम योगी के निर्देश पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह के प्रयासों से रायबरेली में पहली बार रायबरेली महोत्सव की शुरुआत हुई है। भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हर्ष का विषय है कि इतने बड़े स्तर पर रायबरेली महोत्सव का आयोजन हुआ और यहां पर लोगों का उत्साह देखकर मन प्रफुल्लित हो गया।
उन्होनें कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं 22 तारीख को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है ऐसे में लोगों ने काफी उत्साह बढ़ाया है और यहां के लोगों को भक्ति में डूबते हुए देखना बहुत अच्छा लगा। भाजपा नेता अपर्णा यादव ने भी रायबरेली महोत्सव के आयोजन की भव्यता को देखते हुए दिनेश प्रताप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि यह आयोजन सरकार की नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए था और जिसको माननीय मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जी ने बखूबी अंजाम दिया है। मैं उन्हें इतने भव्य आयोजन की बधाई देती हूं।