Raebareli News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Raebareli News: दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुर कर दी है।

Report :  Narendra Singh
Update:2023-11-25 09:01 IST

बाइक (Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली -ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुर कर दी है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना बदोखर कर्कशा निवासी शैलेश पासवान (24) शुक्रवार देर रात बाइक से जा रहे थे, लेकिन दौलतपुर गांव के पास में अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर इतनी तेज मारी कि शैलेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के परिजनों के बताया कि शैलेश दोपहर घर से बाईक लेकर बिना कुछ बताये निकला था, लेकिन वह वापस लौट कर घऱ नहीं आया। परिजनों ने कहा पुलिस के माध्यम से अब उन्हे सूचना मिली है कि शैलेश की सड़क हादसे में मौत हो गई है।  कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सड़क हादसे में एक युवक की हुई थी मौत

बता दें कि रायबरेली जनपद में लखनऊ- प्रयागराज मार्ग पर कल ही यानी कि शुक्रवार (24 नवंबर) को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया था। सड़क किनारे आग ताप रहे दो लोग जिसकी आ गए थे। एक युवक की ट्रक की नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने गुड्डू यादव को मृत घोषित कर दिया था। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था, जहां उसका इलाज चल रहा है। ये दर्दनाक सड़क हादसा जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर चौराहे के पास में हुआ है। 

 

Tags:    

Similar News