Raebareli News: अज्ञात वाहन की टक्कर से 28 वर्षीय महिला की हुई मौत
Raebareli News: साइकिल से जा रही महिला को एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।आसपास मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।;
Raebareli News- Woman Died Due to Collision With Unknown Vehicle ( Pic- Social- Media)
Raebareli News: रायबरेली डलमऊ किसी काम से साइकिल से जा रही महिला को एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।आसपास मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही घटना की जानकारी घर वालों को लगी तो घर में कोहराम मच गया।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जोहवा नटकी गांव की रहने वाली शर्मिला उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्री चंद्रशेखर अपने गांव से साइकिल से मुराई बाग कस्बा
किसी काम से गई हुई थी सारा काम निपटाकर वापिस घर आ रही थी। जैसे ही वह लालगंज रोड गंग नहर के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।आसपास मौजूद लोगों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कोतवाली प्रभारी डलमऊ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से महिला की मौत हुई है, घटना करने वाला वाहन मौके से फरार हो गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना की सूचना पारिवारिक जनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। मृतक शर्मिला का 7 वर्षीय बेटा गणेश भी था अब इस बच्चे के ऊपर से मां का साया उठ गया। वहीं घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।