Raebareli: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Raebareli News: जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के 21 मंदिरों के साथ शहरी क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों की साफ सफाई व झालरों से साज सज्जा करके भव्य रूप दिया जाएगा और 22 जनवरी को प्रसाद भी वितरण किया जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-01-19 23:02 IST

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले के प्रसिद्ध मंदिरों की साफ सफाई व साज सज्जा के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के 21 मंदिरों के साथ शहरी क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों की साफ सफाई व झालरों से साज सज्जा करके भव्य रूप दिया जाएगा और 22 जनवरी को प्रसाद भी वितरण किया जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसे लिए सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई है।

बचत भवन सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने किसी भी तरह की अफवाह न फैलाये जाने के सख्त निर्देश दिये हैंं। उन्होंने सभी धर्म गुरुओं से कहा कि वह लोग इस बात का खास ख्याल रखे और अफवाह फैलाने वालों को पूर्व में ही चिंहित कर पुलिस को सूचित करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने भी किसी अप्रिय घटना से पूर्व ही पुलिस को सूचना देने की बात कही। जिलाधिकारी ने इस दौरान साफ कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन निकलने वाली शोभा यात्रा के दौरान अगर कोई भी गड़बड़ी हुई तो सख्ती से निपटा जायेगा।

खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त अजीत कुमार ने कहा कि रायबरेली में खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी सघन छापेमारी कर रहा है। अयोध्या को जाने वाली सड़क के दोनों ओर जितने भी ढाबे व रेस्टोरेंट पड़ रहे हैं सभी पर छापेमारी कर साफ सफाई रखने के निर्देश दिये जा रहे हैं। जिन खाद्य पदार्थ संस्थानों पर मिलावटी सामान बेचे जाने की आशंका है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। दरअसल प्रदेश सरकार ने भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जा रहे भक्तों को रास्ते में सुरक्षित भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष निर्देश जारी किये हैं। इसी निर्देश के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर अयोध्या मार्ग के सभी ढाबों और रेस्टोरेंट पर छापेमारी की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News