Raebareli News: खौफनाक वारदात! प्रेमिका को पाने के लिए बड़ा भाई बना हैवान, इतनी बेरहमी से मार डाला छोटे भाई को
Raebareli News: मामला बीते 19 अक्टूबर का है। यहां सलोन थाना इलाके में बेवली गांव के डिघिया तालाब के पास दयाराम के 22 वर्षीय बेटे नितिन का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया था।;
Raebareli News: प्रेमिका को पाने के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई को मारकर उसका शव फांसी पर लटका दिया। वाक़या यह था कि छोटे भाई से जिस लड़की का विवाह तय था, बड़े भाई का उससे प्रेम संबंध था। छोटे भाई से शादी हो जाने पर उसे प्रेमिका को खो देने का डर सताने लगा। इसी डर के चलते ही उसने अपने सगे भाई को ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शक के आधार पर बड़े भाई का मोबाइल फोन जब्त किया तो उसके छोटे भाई की होने वाली बीवी के साथ दर्जनों पर्सनल चैट और काल रिकॉर्डिंग से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
जाने क्या था पूरा मामला
मामला बीते 19 अक्टूबर का है। यहां सलोन थाना इलाके में बेवली गांव के डिघिया तालाब के पास दयाराम के 22 वर्षीय बेटे नितिन का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया था। पुलिस ने शव की फोरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज जरूर दिया था । लेकिन सीओ सलोन वंदना सिंह को उसी समय किसी करीबी पर हत्या का शक हुआ था। सीओ सलोन वंदना सिंह की टीम ने शक के आधार पर मृतक नितिन के सगे बड़े भाई ननकू को हिरासत में लेकर उसका मोबाइल जब्त किया तो सारा कच्चा चिट्ठा खुल गया। पुलिस ने फिलहाल ननकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।