Raebareli News: नौकरी का झांसा देकर तीन लाख की ठगी, पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को भेजा जेल

Raebareli News: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-07 20:39 IST

Raebareli News ( Pic- News Track)

Raebareli News: नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवकों ने पीड़ित से ₹ तीन लाख ऐंठ लिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।उन्नाव जनपद के बिहार थाने के मवैया चैनपुर गांव के रहने वाले मुन्ना प्रसाद पासी पुत्र भानु प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पर देकर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह सरेनी थाने के देवपुर गांव के रहने वाले वैभव सिंह पुत्र स्वर्गीय सुनील सिंह के संपर्क में आया।

उसने मुन्ना को सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर राकेश त्रिवेदी पुत्र जय करण त्रिवेदी निवासी ग्राम धूरे मऊ थाना सरेनी से मुलाकात करवाई। मुन्ना के गांव में राकेश त्रिवेदी की ससुराल है राकेश के साले गोलू तिवारी ने भी उसे विश्वास दिलाया तो मुन्ना नौकरी के नाम पर ₹ तीन लाख तीनों को दिनांक 14 फरवरी 2023 को दे दिया। इसके बाद जब नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसा वापस करने का आग्रह किया। तो सभी ने उसे जाति सूचक गालियां देकर जान से मार डालने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि एक आरोपी राकेश त्रिवेदी को धूरे मऊ गांव से गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया है ।

डीएम ने किया धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण

वही जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने डलमऊ के राजकीय धान क्रय केंद्र,कठगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद में तेजी लाई जाए और क्रय केंद्र पर किसानों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए। उन्हें लाइन में ना लगाया जाए और समय से उनके धानों का क्रय किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को समझें और उनका समय पर समाधान करे। धान खरीद की प्रक्रिया में कोई देरी न हो और किसानों को उनकी उपज का मूल्य सही समय पर मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक क्रय किए गए धानो का रखरखाव ठीक प्रकार से किया जाए। धान को नमी से बचने के लिए पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। किसानों को क्रय केंद्र पर अपने धानो की बिक्री करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। इस मौके पर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News