Raebareli News: मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ली परेड की सलामी, कलेक्ट्रेट कार्यालय पर DM ने फहराया तिरंगा

Raebareli News: 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डीएम हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-01-26 13:54 IST

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ली परेड की सलामी (न्यूजट्रैक)

Raebareli News: 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डीएम हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच देश प्रेम का जज्बा देखने को मिला। वहीं सदर तहसील में मिथिलेश त्रिपाठी द्वारा भव्य तरीके से 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील को दुल्हन की तरह सजाया गया और झंडा फहराया गया।

डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि आज हम सभी लोग कलेक्ट्रेट परिषर में 26 जनवरी मना रहे हैं। उन्होंने सड़क सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया। वहीं स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचकर परेड की सलामी ली। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम हर्षिता माथुर, एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ परेड ग्राउंड में सलामी लेते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज हम बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

इस गणतंत्र दिवस को ऐतिहासिक बनाने वालों को धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने कहा कि भारत माता की गुलामी की जंजीरों में बंधे होने के बारे में जब पढ़ते हैं और भारत का आजाद करने के लिए जिन लोगों ने लोगों ने कुर्बानियां दी हैं। उनके बारे में पढ़ कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हर साल गणतंत्र दिवस व स्वाधीनता दिवस इसलिए मनाया जाता है कि उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करें। निसंदेह कुछ लोग ऐसे हैं जिनको हम याद नहीं कर पाते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर एक एक गांव की माटी मंगाई और श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली में एक वाटिका की स्थापना की और जिससे उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।  

Tags:    

Similar News