Raebareli News: कार्तिक पूर्णिमा पर नहाने गए, मां व दो बच्चे डूबे, मां को बचाया, एक बच्चे की मौत, दूसरे का पता नहीं
Raebareli News: दक्षिणी छोर पर गंगा में स्नान करने के दौरान हिमांशु और पियूष ने गंगा में स्नान के लिए छलांग लगाई तो दोनों गंगा के गहरे पानी में डूबने लगे। यह देख मां छेदाना भी बच्चों के बचाने के लिए गंगा में कूद गई।;
Raebareli News: कार्तिक पूर्णिमा पर डलमऊ-फतेहपुर के पर गंगा पुल के नीचे मां के साथ स्नान करने आए दो बच्चे डूब गए। बच्चों को बचाने में मां ने भी गंगा में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है घटना फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना अंतर्गत बारी गांव निवासी दिलीप की पत्नी छेदाना शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर अपने तीन बच्चों हिमांशु (12), पियूष (9) और आयुष (7) के साथ डलमऊ और फतहेपुर सीमा को जोड़ने वाले गंगा पुल के पास थी। दक्षिणी छोर पर गंगा में स्नान करने के दौरान हिमांशु और पियूष ने गंगा में स्नान के लिए छलांग लगाई तो दोनों गंगा के गहरे पानी में डूबने लगे। यह देख मां छेदाना भी बच्चों के बचाने के लिए गंगा में कूद गई।
इस पर दूर से नाविकों की नजर पड़ी तो वह मदद के लिए दौड़े और प्रयास कर हिमांशु और छेदाना को पानी से बाहर निकाला लेकिन हिमांशु की मौत हो चुकी थी, वहीं छेदाना बेहोश थी। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। पियूष का पता नहीं लग सका है। जबकि आयुष ने गंगा में छलांग नहीं लगाई थी तो वह बच गया।
महिला और एक बच्चे को बचाया गया
वहीं इस मामले में रायबरेली जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया कि फतेहपुर बॉर्डर के पास एक महिला और उसके तीन बच्चों के नदी में डूबने की खबर मिली। उपजिलाधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया है कि मौके पर जिला प्रशासन टीम राहत कार्य में लगी हुई है। नौका और गोताखोरों से एक महिला और एक बच्चे को बचा लिया गया है। बाकी अन्य की तलाश जारी है। घटना हुसैनगंज थाना फतेहपुर ग्राम सभा फिरोजपुर कटनी की है। जनपद रायबरेली की तरफ़ डलमऊ घाटों पर 80 नावें और 80 गोताखोर ड्यूटी पर है। जल पुलिस और नगर पंचायत के स्टीमर लगातार गश्त कर रहे है। हर घाट पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद है।