Raebareli News: फिर बंद हुई एनटीपीसी की यूनिट नंबर 5, अब आई ये वजह सामने

Raebareli News: एनटीपीसी परियोजना की पांचवीं इकाई तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई है। कुछ दिन पहले मरम्मत कराकर एनटीपीसी की पांचवीं इकाई को सुचारू रूप से चालू किया गया था।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-03 07:59 IST

Raebareli News (Pic- Newstrack)

Raebareli News: ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी परियोजना की पांचवीं इकाई तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई है। कुछ दिन पहले मरम्मत कराकर एनटीपीसी की पांचवीं इकाई को सुचारू रूप से चालू किया गया था। फिर अचानक ऊंचाहार की एनटीपीसी की पांचवीं इकाई से उत्पादन फिर ठप हो गया है।

तकनीकी खराबी के कारण इकाई बंद की गई 

ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना में वार्षिक रखरखाव के बाद 10 दिन पहले चालू की गई इकाई संख्या 5 में बॉयलर में लीकेज के कारण गुरुवार को बिजली उत्पादन नहीं हो सका, जबकि परियोजना प्रबंधन मरम्मत के बाद इकाई चालू करने की बात कह रहा है। एनटीपीसी परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की पांचवीं और छठी इकाई 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता की स्थापित की गई है। परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी कमल शर्मा ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण इकाई बंद की गई है। मरम्मत के बाद जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा। इससे पहले एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की इकाई संख्या 5 में 21 अक्टूबर की देर शाम उत्पादन शुरू हो गया था।

मरम्मत के लिए 35 दिन से बंद थी, लेकिन मरम्मत के बाद भी यह यूनिट काम नहीं कर रही है। अब इसे चालू कर दिया गया है। ऊंचाहार एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 5 को 35 दिन पहले मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया था। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद जब इस यूनिट को चालू किया गया तो यूनिट के टरबाइन में दो जगह तकनीकी दिक्कतें आ गईं। जिसके चलते 17 तारीख से इस यूनिट को चलाने का प्रयास किया जा रहा था। लंबे समय से प्रयास के बाद भी यूनिट में उत्पादन शुरू नहीं हो पा रहा था। बताया जा रहा है कि टरबाइन में दो जगह कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गई थीं। अब फिर से दिक्कत आने से सवाल खड़े हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News